अली फजल ने 'मिर्जापुर' में 'गुड्डू भैया' बनने के लिए खूब बहाया पसीना, किया ये खुलासा
क्या है खबर?
अली फजल अपने अभिनय से देश और दुनियाभर में अच्छी पहचान कायम कर चुके हैं। एक तरफ अभिनेता कई हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं, वहीं 'मिर्जापुर' जैसी वेब सीरीज से उन्होंने देसी दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता हासिल की है।
अब एक इंटरव्यू में उन्होंने 'मिर्जापुर' के 'गुड्डू भैया' के किरदार की तैयारी पर बात की है।
उन्होंने यह भी बताया कि पहले उनसे 'मुन्ना' के किरदार के लिए संपर्क किया गया था।
खबर
'मुन्ना' बनने का मिला था प्रस्ताव
एक इंटरव्यू में अली ने बताया कि 'मिर्जापुर' में पहले उन्हें 'मुन्ना' का किरदार दिया गया था।
उन्होंने कहा, "मुझे पहले गुड्डू का प्रस्ताव नहीं मिला था। मुझे मुन्ना का प्रस्ताव मिला था। मैंने कहा कि मुन्ना खास कलाकार के लिए लिखा हुआ किरदार है। यह अच्छा किरदार है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं 'गुड्डू' के लिए कुछ कर सकता हूं।"
अली ने बताया कि इस किरदार के लुक के लिए उन्होंने निर्देशक से लगभग लड़ाई कर ली थी।
डर
अली के डर ने उनके किरदार को बना दिया आकर्षक
गुड्डू भैया के किरदार में अली की चाल-ढाल को काफी पसंद किया गया था।
अब अली ने बताया कि उन दिनों वह वास्तव में ऐसे ही चलते थे। वह अपने प्रदर्शन को लेकर काफी डरे हुए रहते थे। अली को डर रहता था कि उनका शरीर अभी इस किरदार के लिए तैयार नहीं है।
जब वह पहले दिन सेट पर आए तो सबको उनकी चाल काफी पसंद आई। उनका सबसे बड़ा डर उनके किरदार की सबसे आकर्षक चीज बन गई।
वर्कआउट
आसान नहीं था कद-काठी बदलना, वर्कआउट को बताया उबाऊ
'गुड्डू' के किरदार के लिए अली को तगड़े डील-डौल वाला शरीर बनाना था। उन्होंने इसके लिए किसी भी तरह की अप्राकृतिक चीज, प्रोटीन शेक आदि का इस्तेमाल नहीं किया। अली ने युवाओं को भी इनका सेवन ना करने की सलाह दी।
अली ने इस शारीरिक बनावट के लिए कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने खुलासा किया कि इसके लिए वह 3-3 घंटे वर्कआउट करते थे।
अली ने कहा कि 'मिर्जापुर' के लिए वर्कआउट करना उनकी जिंदगी का सबसे उबाऊ वक्त था।
खुफिया
'खुफिया' के लिए चर्चा में अली
अली हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'खुफिया' में नजर आए हैं। इस फिल्म में उन्हें तब्बू के साथ देखा गया। इसमें अली ने एक गद्दार का किरदार निभाया और चारों ओर खूब तारीफें लूटीं।
यह विशाल भारद्वाज की स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म 'खुफिया' अमर भूषण के उपन्यास 'एस्केप टू नो वेयर' पर आधारित है।
फिल्म में वामिका गब्बी भी शामिल हैं, जिन्होंने इसमें अली की पत्नी का किरदार निभाया है।