Page Loader
'फुकरे 3' का हिस्सा न होने पर अली फजल ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
'फुकरे 3' का हिस्सा न होने पर अली फजल ने तोड़ी चुप्पी

'फुकरे 3' का हिस्सा न होने पर अली फजल ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Jan 27, 2023
02:35 pm

क्या है खबर?

ऋचा चड्ढा की आगामी फिल्म 'फुकरे 3' 7 सितंबर, 2023 को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। जहां दर्शक 'भोली पंजाबन' और 'चूचा' को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं फिल्म में अली फजल का न होना लोगों खल रहा है। अब 'फुकरे 3' का हिस्सा न होने पर अली ने चुप्पी तोड़ी है।

बयान

अली फजल ने मांगी माफी

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अली ने कहा, "तो जफर आएगा या नहीं? सब यही पूछ रहे हैं बार-बार। माफ करना, इस बार नहीं। जफर भाई को कभी गुड्डू भइया भी बनना पढ़ता है। मैं फुकरा, भोली और पंडितजी की तीसरी किश्त के लिए स्क्रीन पर नहीं आऊंगा। मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन समय और शेड्यूल ने मुझे इसकी अनुमति नहीं दी।" बता दें, अली मौजूदा वक्त में वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' को लेकर व्यस्त हैं।