'3 इडियट्स' में काम करने के बाद डिप्रेशन में चले गए थे अभिनेता अली फजल
अभिनेता अली फजल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। '3 इडियट्स' भी उनकी बेहतरीन फिल्मों में एक है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। इतने सालों बाद भी लोग इसकी कहानी भूल नहीं पाए हैं। हाल ही में अली ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि '3 इडियट्स' में काम करने के बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
मैं बुरी तरह टूट गया था- अली
पीपिंगमून से अली ने कहा, "मैंने '3 इडियट्स' में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। इसके बाद एक खबर मेरे सामने आई, जिसमें लिखा था कि कुछ कॉलेज के छात्रों के खुद को नुकसान पहुंचाया था।" अली ने कहा, "एक न्यूज चैनल से मेरे पास फोन आया, जिसमें कहा गया, 'सर आपने फिल्म में ऐसा रोल निभाया था, ये बिल्कुल वैसा ही हुआ है। आप इस बारे में क्या महसूस करते हैं? उस वक्त मैं बुरी तरह टूट गया था।"
..जब डिप्रेशन का शिकार हो गए थे अली
अली ने कहा, "मैं तब कॉलेज के सेकेंड ईयर में ही था। मासूम था। मैं डिप्रेशन में चला गया। मैंने इस बारे में राजू सर(राजकुमार हिरानी) से और कई लोगों से बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं ऐसा कुछ न करूं और उन लोगों से कहूं कि वे निर्माता से बात करें।" अली ने '3 इडियट्स' में एक इंजीनियरिंग छात्र जॉय लोबो का किरदार निभाया था, जो कॉलेज में पढ़ाई से जुड़े दवाब के चलते खुदकुशी कर लेता है।
अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियों में हैं अली
अली इन दिनों ऋचा चड्ढा के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर भी खूब चर्चा में हैं। दोनों ने पिछले साल शादी करने का फैसला किया था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से यह संभव नहीं हो पाया। रिचा ने बॉलीवुड लाइफ से कहा, "कोरोना की वजह से हम बड़ी शादी की तो नहीं सोच सकते। हम चाहते हैं कि हमारी शादी में लोग एंजॉय करें। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक मैं और अली शादी कर सकते हैं।"
अली ने '3 इडियट्स' से शुरू किया था अपना एक्टिंग करियर
अली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म '3 इडियट्स' से ही की थी। इस फिल्म में भले ही उनका किरदार काफी छोटा था, लेकिन इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, उन्हें असली पहचान फिल्म 'फुकरे' से मिली। अली ने हॉलीवुड में भी अपनी एक खास पहचान बनाई है। वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में गुड्डू भैया बनकर भी उन्होंने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी। अली अभिनीत वेब सीरीज 'रे' 25 जून को रिलीज हो रही है।
चेतन भगत के उपन्यास से प्रेरित है '3 इडियट्स'
फिल्म '3 इडियट्स' में आमिर खान के अलावा, आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर खान और बोमन ईरानी जैसे सितारे नजर आए थे। राजकुमार हिरानी की खासियत है कि वे गंभीर बातें मनोरंजक और हंसते-हंसाते कह देते हैं। चेतन भगत के उपन्यास 'फाइव पाइंट समवन' से प्रेरित कॉमेडी ड्रामा फिल्म '3 इडियट्स' के जरिए हिरानी ने शिक्षा प्रणाली, माता-पिता का बच्चों पर कुछ बनने का दबाव और किताबी ज्ञान की उपयोगिता पर मनोरंजक तरीके से सवाल उठाए थे।