अलाया एफ बोलीं- इस फिल्म ने लगा दी मेरी नैया पार, वरना कोरोना महामारी ले डूबती
क्या है खबर?
पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ ने सैफ अली खान के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
आने वाले दिनों में जहां वह राजकुमार राव के साथ पर्दे पर नजर आएंगी, वहीं फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' भी उनके खाते से जुड़ी है।
हाल ही में अलाया ने अपने करियर पर खुलकर बात की।
बयान
इस वजह से बॉलीवुड में टिकी रहीं अलाया
न्यूज 18 से अलाया ने कहा, "कोरोना महामारी के बाद कोई भी सिनेमाघर जाने को तैयार नहीं था। मैं अब भी आभारी हूं कि मैं लॉकडाउन से ठीक पहले रिलीज पाने में कामयाब रही।"
उन्होंने कहा, "जवानी जानेमन के लिए मुझे जो प्यार मिला, उसका फायदा मुझे 3 साल तक होता रहा, वरना वो 3 साल मुझे ले डूबे होते। मुझे फिल्म के लिए बहुत प्यार मिला और इसने मुझे महामारी के दौरान बॉलीवुड में टिके रहने में मदद की।"
खुशी
इस बात से खुश हैं अलाया
बातचीत में अलाया आगे बोलीं, "मैं सिर्फ इस बात से खुश हूं कि लोगों को मेरा काम पसंद आया। यह एक कठिन फिल्म इंडस्ट्री है। मेरी सभी फिल्मों में मेरे प्रदर्शन और मेरे काम की समीक्षा बहुत सकारात्मक रूप से की गई, इसलिए मुझे लगता है, मुझे जो करना है, वो कर रही हूं और लोगों को यह पसंद आ रहा है। ऐसे में मुझे और क्या साबित करने की जरूरत है?"
सराहना
राजकुमार की तारीफ में पढ़े कसीदे
अलाया जल्द ही राजकुमार राव के साथ फिल्म 'श्री' में नजर आएंगी, जो श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है।
अभिनेता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "राजकुमार सेट पर अपने किरदार में डूबे रहते हैं। उन्हें देखना अविश्वसनीस है। मेरा मतलब है, वह जो करते हैं, उसे देखना एक मास्टरक्लास है। वह वास्तव में बहुत प्यारे और दयालु इंसान हैं। लिहाजा उनके साथ काम करना मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव रहा।"
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं अलाया
अलाया अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी है और उनके नाना कबीर बेदी हैं। वह बचपन से ही फिल्मी परिवेश में पली-बढ़ी हैं।
अलाया का असली नाम आलिया है। इंडस्ट्री में आलिया भट्ट थीं, इसलिए उन्होंने अपना नाम बदला। पहले उन्होंने बस नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया था, लेकिन करण जौहर के सुझाव पर उन्होंने नाम अलाया कर लिया।
'जवानी जानेमन' के बाद अलाया 'फ्रेडी', 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' और 'यू-टर्न' जैसी 3 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।