
'औरंगजेब' बन कमाल करने वाले अक्षय खन्ना के हाथ लगी भारत की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म
क्या है खबर?
अक्षय खन्ना एक बेहतरीन अभिनेता हैं। पिछली बार उन्होंने फिल्म 'छावा' में कमाल कर दिया था। इस फिल्म में औरंगजेब बने अक्षय जब-जब पर्दे पर दिखे, उन्होंने दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया।
एक वीडियो भी सामने आया था, जहां किसी शख्स ने औरंगजेब को देखकर सिनेमाघर का पर्दा तक फाड़ डाला था। मतलब औरंगजेब बने अक्षय ने पर्दा फाड़ टाइप काम किया था और अब उन्होंने अपने करियर की पहली पैन इंडिया फिल्म साइन कर ली है।
आगामी फिल्म
प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स से जुड़े अक्षय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय ने अपने करियर की पहली पैन इंडिया फिल्म साइन कर ली है। यह ब्लॉकबस्टर फिल्म हनु-मान बनाने वाले निर्देशक प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है, जिसका नाम 'महाकाली' है। फिल्म का निर्देशन पूजा अपर्णा कोल्लुरु कर रही हैं।
जाने-माने फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने लिखा कि अक्षय खन्ना 'महाकाली' में एक अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
खासियत
क्यों खास है महाकाली?
'हनु-मान' की शानदार सफलता के बाद अब 'महाकाली' इस यूनिवर्स की अगली सुपरहीरो फिल्म होगी। यह एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट है जो देशभर के दर्शकों तक पहुंचेगा।
महाकाली' खास इसलिए है, क्योंकि यह भारत की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म होगी। फिल्म की कहानी बंगाल की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। लीड रोल में एक सांवली अभिनेत्री नजर आएगी। यह फिल्म सामाजिक संदेश के साथ भारतीय सिनेमा में सौंदर्य मानकों को फिर से परिभाषित करने की कोशिश करेगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
AKSHAYE KHANNA JOINS PRASHANTH VARMA CINEMATIC UNIVERSE - RKD STUDIOS' NEXT FILM 'MAHAKALI'... #AkshayeKhanna is set to play a pivotal role in #Mahakali, the next chapter in the #PrasanthVarmaCinematicUniverse [#PVCU], produced by #RKDStudios.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2025
Following the massive success of… pic.twitter.com/61xVWN7RXj
फिल्म
कैसी होगी ये फिल्म?
फिल्म का बैकग्राउंड बंगाल का है, जहां मां काली की पूजा गहरी आस्था के साथ होती है। 2024 में इसकी घोषणा हुई थी।
'महाकाली' में बंगाल की संस्कृति और परंपराएं देखने को मिलेंगी। फिल्म के निर्माता शानदार विजुअल्स और एक भावनात्मक कहानी के जरिए दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश में हैं।
बता दें कि 'हनु-मान' प्रशांत वर्मा सिनमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म थी। इसकी दूसरी फिल्म 'हनु-मान' का सीक्वल 'जय हनुमान' तो तीसरी फिल्म 'महाकाली' होने वाली है।
भाषाएं
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में IMAX 3D फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा।
प्रशांत ने अपने खुद के सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत 'हनु-मान' के साथ ही की थी, जो 12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई थी। महज 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी उनकी इस फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
भारत ही नहीं, दुनियाभर में इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे।