'हनुमान' के प्रदर्शन ने उड़ाए तेजा सज्जा के होश, बताया कैसी होगी 'जय हनुमान' की कहानी
क्या है खबर?
इन दिनों अभिनेता तेजा सज्जा का नाम हर किसी की जुबान पर है। वजह उनकी हालिया रिलीज हुए पैन इंडिया फिल्म 'हनुमान' है।
'हनुमान' ने न केवल साउथ, बल्कि हिंदी पट्टी में भी धमाकेदार कमाई कर ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल किया है।
सफलता का जश्न मनाते हुए निर्देशक प्रशांत वर्मा ने फिल्म के सीक्वल 'जय हनुमान' की घोषणा की।
इसके बाद अब तेजा ने 'हनुमान' की चौंकाने वाली बॉक्स ऑफिस सफलता और अगली फिल्म के बारे में खुलकर बात की।
बॉक्स ऑफिस
'गुटूंर कारम' से टकराव पर बोले तेजा
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में तेजा 'हनुमान' बनाम महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' को लेकर खुलकर बोले और कहा कि उनकी टकराव की कोई इच्छा नहीं थी।
वह बोले, "हमारा 'गुंटूर कारम' से टकराने का कोई इरादा नहीं था। हमें विश्वास था कि 'हनुमान' 3-4 हफ्ते तक चलेगी। हमें स्क्रीन मिलने की थोड़ी चिंता थी, लेकिन हम इसे बड़ी संख्या में दर्शकों और बच्चों के लिए पेश करना चाहते थे। ऐसा करने का सबसे अच्छा समय छुट्टी का था।"
तुलना
'गुटूंर कारम' और 'हनुमान' की तुलना बेकार- तेजा
इंटरव्यू में तेजा ने 'हनुमान' और 'गुंटूर कारम' की सोशल मीडिया पर रही तुलना पर भी बात की। उनके मुताबिक दोनों फिल्मों की आपस में तुलना बिल्कुल भी सही नहीं है।
वह बोले, "हमने कभी सपने में भी इसकी कल्पना नहीं की थी और मुझे लगता है कि अगर हम इसकी तुलना किसी बड़े स्टार की फिल्म से करेंगे तो यह सेब की तुलना संतरे से करने जैसा होगा, इसलिए यह हमारे दिमाग में कभी आया ही नहीं।"
प्रदर्शन
'हनुमान' के प्रदर्शन से गौरवान्वित हुए तेजा
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर 'हनुमान' की छप्परफाड़ कमाई पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजा ने गर्व जताया।
तेजा ने कहा कि हनुमान तेलुगु सिनेमाघरों में शुरू से ही हिट रही।
वह बोले, "तेलुगु में फिल्म ने शानदार शुरुआत की थी। हर कोई हैरान था, हमने 900 स्क्रीन्स पर प्रीमियर किया था। यह एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग प्रीमियर था। टॉलीवुड में ऐसा कभी नहीं हुआ। जब पहला शो खत्म हुआ, हमें पता चल गया था कि काम पूरा हो गया है।"
किरदार
भगवान हनुमान के इर्द-गिर्द घूमेगी 'जय हनुमान'
तेजा ने बताया कि 'हनुमान' के सीक्वल 'जय हनुमान' की कहानी किसी अलौकिक व्यक्ति के बारे में नहीं, बल्कि स्वयं भगवान के इर्द-गिर्द घूमेगी।
तेजा कहते हैं, "हनुमान ऐसे मोड़ पर समाप्त होती है, जो कहती है भगवान हनुमान ने श्री राम से क्या वादा किया था। 'जय हनुमान' में भगवान हनुमान का किरदार मुख्य होगा। मैं हनुमान नहीं हूं, मैं हनु-मान हूं इसलिए यह मुख्यता भगवान हनुमान की फिल्म होगी, लेकिन हनु-मान भी इसका हिस्सा हो सकते हैं।"
कमाई
'हनुमान' ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतने करोड़ रुपये का कारोबार
'हनुमान' दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। भारत में फिल्म ने 147.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
इसमें तेजा ने हनुमंथु नामक एक युवक की भूमिका निभाई थी, जो भगवान हनुमान की शक्तियां प्राप्त करता है।
तेजा ने 2021 में फिल्म 'जॉबी रेड्डी' से बतौर लीड हीरो अपना सफर शुरू किया था। वह कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं, लेकिन 'हनुमान' उनके करियर के लिए 'मील का पत्थर' साबित हुई है।