अक्षय की डेब्यू वेब सीरीज 'द एंड' अगस्त, 2022 में अमेजन प्राइम पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
अक्षय कुमार अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'बेल बॉटम' को लेकर लाइम लाइट में हैं। अक्षय की यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई है।
वह काफी समय से अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'द एंड' को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। अब इस प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
खबरों की मानें तो अक्षय की पहली सीरीज 'द एंड' अगस्त, 2022 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है।
ट्विटर पोस्ट
लेट्स OTT ग्लोबल ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी
लेट्स OTT ग्लोबल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्षय की सीरीज 'द एंड' अगले साल अगस्त में रिलीज होगी।
लेट्स OTT ग्लोबल ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'अक्षय की डिजिटल डेब्यू सीरीज 'द एंड' की शूटिंग जनवरी, 2022 में शुरू होगी। तीन महीने की अवधि में दुनियाभर में इस सीरीज को शूट किया जाएगा। इस सीरीज को अगस्त, 2022 में रिलीज करने की योजना बन रही है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
LetsOTT EXCLUSIVE: #AkshayKumar's digital debut, THE END for Amazon Prime, goes on floors in January 2022. Will be shot across the globe over a period of 3 months.
— LetsOTT GLOBAL (@LetsOTT) September 18, 2021
August 2022 release plan. pic.twitter.com/xqdOc01PgE
निर्माण
विक्रम मल्होत्रा के अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा निर्माण
फिल्म 'बेल बॉटम' के प्रमोशन के दौरान अक्षय ने खुलासा किया था कि वह अगले साल अपनी पहली वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करेंगे।
इस सीरीज का निर्माण विक्रम मल्होत्रा के अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा। एक्शन से भरपूर थ्रिलर सीरीज की घोषणा 2019 में की गई थी।
सीरीज को 2021 में रिलीज करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन कोरोना के कारण यह संभव नहीं हो पाया। यह सीरीज करोड़ों रुपये के बजट में बनाई जाएगी।
सूचना
तीन सीजन में दर्शकों के सामने आएगी सीरीज- रिपोर्ट
'द एंड' में जूही चावला, सोहा अली खान, शहाना गोस्वामी, कृतिका कामरा, करिश्मा तन्ना और आयशा झुलका के नाम की चर्चा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय शुरुआत में इस प्रोजेक्ट के लिए राजी नहीं थे। अमेजन प्राइम ने उन्हें काफी मनाया था, जिसके बाद वह 'द एंड' का हिस्सा बने थे।
सीरीज को तीन सीजन में रिलीज किया जाएगा। पहले सीजन में करीब 6 एपिसोड दिखाने की चर्चा है। हर साल एक सीजन रिलीज किया जा सकता है।
वर्कफ्रंट
ये हैं अक्षय की आने वाली फिल्में
अक्षय इस साल फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें अक्षय कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे।
वह आने वाले दिनों में फिल्म 'बच्चन पांडे' में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन नजर आएंगी।
इसके अलावा अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। वह 'पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं।