जानिए अपनी पहली वेब सीरीज 'द एंड' की शूटिंग कब शुरू करेंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार अपनी पहली वेब सीरीज 'द एंड' को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने इस पर बात की। अक्षय ने बताया कि वह अपनी इस सीरीज की शूटिंग शुरू करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। शूट पूरा होने के बाद वह इसकी रिलीज का ऐलान करेंगे। उनके इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रशंसक इसलिए भी उत्साहित हैं, क्योंकि यह बतौर एक्टर अक्षय की पहली वेब सीरीज होगी। उन्होंने इस बारे में क्या कहा, आइए जानते हैं।
अगले साल शुरू होगा शूट
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक अक्षय ने कहा, "मैं इस प्रोजेक्ट में काम कर रहा हूं। इसे कुछ इस तरह से लिखा गया है कि इसमें थोड़ा समय लगेगा, लेकिन अगले साल तक मैं इसकी शूटिंग शुरू कर दूंगा।" बता दें कि 'द एंड' की घोषणा अमेजन प्राइम ने 2019 में की थी। रिपोर्ट के मुताबिक एक बार शूटिंग और वेब सीरीज का पूरा काम खत्म होने के बाद अक्षय और अमेजन प्राइम इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर सकते हैं।
सीरीज में अक्षय के साथ नजर आ सकते हैं ये कलाकार
कोरोना वायरस और अक्षय कुमार की बाकी फिल्मों की शूटिंग के कारण एक्शन वेब सीरीज 'द एंड' की शूटिंग आगे बढ़ती चली गई। 'द एंड' में अक्षय के साथ जूही चावला, सोहा अली खान, शहाना गोस्वामी, कृतिका कामरा, करिश्मा तन्ना और आयशा झुलका के नाम की चर्चा है। यह वेब सीरीज करोड़ों के बजट में बनाई जाएगी। अक्षय कुमार की एक्शन खिलाड़ी कुमार की इमेज भी वेब सीरीज 'द एंड' से फिर से पर्दे पर दिखाई देने वाली है।
'बेल बॉटम' को लेकर सुर्खियो में हैं अक्षय
अक्षय इन दिनों फिल्म 'बेल बॉटम' को लेकर चर्चा में हैं, क्योंकि उनकी यह फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन किया है रंजीत तिवारी ने। फिल्म में 1980 के दशक की एक कहानी दिखाई गई है, जो असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है। इसमें वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी। 'बेल बॉटम' में अक्षय कुमार भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RA&W) के एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे।
अक्षय की ये फिल्में भी हैं लाइन में
अक्षय फिल्म 'रामसेतु' में नजर आएंगे। वह फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी बनी है। अक्षय फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखाई देंगें। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आएंगी। वह 'पृथ्वीराज', 'हाउसफुल 5' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं। अक्षय फिल्म 'ओह माय गॉड 2' और 'सिंड्रेला' में काम कर रहे हैं। वह निर्देशक प्रियदर्शन की एक कॉमेडी फिल्म का भी हिस्सा हैं।