
अक्षय ने 'बच्चन पांडे' के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में जाने से किया इनकार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार फिल्म 'बच्चन पांडे' को लेकर लाइम लाइट में हैं। हाल में अक्षय ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था। फिल्म इस साल होली के मौके पर 18 मार्च को आएगी।
फिल्म के प्रमोशन की तैयारियां हो चुकी हैं। चर्चा है कि अक्षय ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा के शो में जाने से मना कर दिया है।
ऐसा लगता है जैसे अक्षय और कपिल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
रिपोर्ट
अक्षय और कपिल के बीच पैदा हुआ मतभेद
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय ने 'बच्चन पांडे' को प्रमोट करने के लिए कपिल के शो 'द कपिल शर्मा शो' में जाने से इनकार कर दिया है। अक्षय और कपिल के बीच मतभेद पैदा हो गए हैं।
सूत्र की मानें तो दोनों के बीच मतभेद तब पैदा हुआ, जब अक्षय हाल में कपिल के शो में नजर आए थे।
इसमें कपिल ने अप्रत्यक्ष रूप से अक्षय के आम खाने वाले सवाल पर चुटकी ली थी।
व्यंग्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा था यह व्यंग्य
शो में कपिल का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर था। दरअसल, अक्षय ने एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री से सवाल पूछा था कि क्या वह आम खाना पसंद करते हैं।
इस सवाल को लेकर अक्षय को काफी बार सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया था। कपिल ने भी उनके साथ व्यंग्य करने की कोशिश की थी।
जब शो की शूटिंग खत्म हुई थी, तो अक्षय ने मोदी से जुड़ा यह क्लिप नहीं चलाने का अनुरोध किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए कपिल ने कैसे ली थी अक्षय की चुटकी
Well done Kapil Sharma pic.twitter.com/ejrn55if23
— Swati Chaturvedi (@bainjal) January 4, 2022
शूटिंग
'बच्चन पांडे' की टीम जिस एपिसोड में दिखने वाली थी, उसकी शूटिंग टली
अक्षय के अनुरोध करने के बावजूद यह वीडियो क्लिप इंटरनेट पर लीक हो गया था। कहा जा रहा है कि इसी वजह से अक्षय और कपिल के बीच मतभेद बढ़े।
सुनने में आ रहा है कि 'बच्चन पांडे' की पूरी टीम जिस एपिसोड में नजर आने वाली थी, उसकी शूटिंग टाल दी गई है।
एक सूत्र ने कहा, "उम्मीद है कि जल्द ही अक्षय और कपिल के बीच सब सुलझ जाएगा। नहीं तो फिल्म का प्रमोशन खराब हो जाएगा।"
भूमिका
'बच्चन पांडे' में गैंगस्टर बनेंगे अक्षय
'बच्चन पांडे' को साजिद प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान फरहाद सामजी ने संभाली है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी भी दिखेंगे।
रिपोर्ट की मानें तो अक्षय इस फिल्म में उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में नजर आएंगे। कृति सैनन एक पत्रकार की भूमिका में अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगी।
'हाउसफुल 4' के बाद अक्षय और कृति सैनन दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट
अपनी बायोपिक को लेकर चर्चा में हैं कपिल
कॉमेडियन कपिल की बायोपिक 'फनकार' का ऐलान हाल में हुआ है। कपिल की बायोपिक में उनके जीवन की अनसुनी बातें, मुश्किलें और विवाद से जुड़े हर पहलू को करीब से दिखाया जाएगा।
'आई एम नॉट डन यट' के जरिए उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू कर लिया है। शो का प्रसारण 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर हुआ था।
'द कपिल शर्मा शो' का नया सीजन पिछले साल 21 अगस्त को शुरू हुआ था। इसका प्रसारण सोनी टीवी पर होता है।