
'केसरी' से 'सूर्यवंशी' तक, अक्षय कुमार की इन फिल्मों ने पहले वीकेंड पर खूब की कमाई
क्या है खबर?
इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' सिनेमाघरों में लगी हुई है, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है।
इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, वहीं समीक्षकों ने भी दिल खोलकर कहानी के साथ-साथ अक्षय के अभिनय की सराहना की।
सिर्फ 3 दिन में इस फिल्म ने 29.75 करोड़ रुपये का कोराबर कर लिया है।
इस कड़ी में आइए जानें अक्षय की उन 5 फिल्मों के बारे में, जिन्होंने पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई की।
#1
'मिशन मंगल'
शुरुआत करते हैं फिल्म 'मिशन मंगल' से, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। यह अक्षय की वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
देश की पहली अंतरिक्ष आधारित महिला-प्रधान फिल्म 'मिशन मंगल' ने रिलीज के पहले तीन दिन यानी ओपनिंग वीकेंड में 97.56 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
इस फिल्म में अक्षय के साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे भी इस फिल्म में नजर आए थे।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
#2
'2.0'
साल 2018 में रिलीज हुई साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म '2.0' में अक्षय ने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम किया था।
अक्षय ने इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई थी और हमेशा की तरह उनके काम को काफी पसंद किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर भी इसने खूब नोट छापे।
'2.0' ने पहले वीकेंड में 97.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#3
'केसरी'
साल 2019 में आई अक्षय की 'केसरी' हिंदी सिनेमा की सबसे यागदार और चर्चित फिल्मों में से एक है। सारागढ़ी युद्ध पर आधारित इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 78.07 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अक्षय ने फिल्म में हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म में अक्षय की जोड़ी परिणीति चोपड़ा के साथ बनी थी। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया था।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#4
'सूर्यवंशी'
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' को 5 नवंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
इस फिल्म ने कोरोना के बाद सिनेमाघरों में रौनक लौटाने का काम किया था। फिल्म ने पहले वीकेंड में 77.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अक्षय के साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे सितारों ने अदाकारी का तड़का लगाया था।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
#5
'गोल्ड'
अक्षय की फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'गोल्ड' को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। 2018 में स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर रिलीज हुई उनकी इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 70.05 करोड़ रुपये जुटाए थे।
इस फिल्म में मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत सिंह, सनी कौशल और निकिता दत्ता जैसे सितारों ने भी अभिनय किया था।
रीमा कागती ने इस फिल्म का निर्देशन किया था।
इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।