
कोरोना काल में 3,600 डांसर्स को प्रत्येक महीने मुफ्त में राशन मुहैया कराएंगे अक्षय
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने अलग अंदाज से सभी को प्रभावित किया है। कॉमेडी से लेकर जबरदस्त एक्शन के द्वारा अक्षय ने प्रशंसकों को अपना मुरीद बना लिया है।
कोरोना वायरस की इस महामारी में इस अभिनेता को लोगों की मदद करते हुए देखा गया है।
अब खबर सामने आ रही है कि इस महामारी में अक्षय फिल्म इंडस्ट्री के 3,600 डांसर्स को प्रत्येक महीने मुफ्त में राशन मुहैया कराएंगे।
जानकारी
गणेश के अनुरोध पर अक्षय ने की पहल की शुरुआत
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय ने इंडस्ट्री के 3,600 डांसर्स को प्रत्येक महीने मुफ्त में राशन मुहैया कराने का फैसला किया है।
कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बताया कि अक्षय ने उनके 50वें जन्मदिन पर उनसे पूछा कि वह क्या मदद कर सकते हैं। इसके बाद गणेश ने अक्षय से इंडस्ट्री के 1,600 जूनियर डांसर और 2,000 बैकग्राउंड डांसर्स की मदद करने का अनुरोध किया था।
अभिनेता ने गणेश के इस अनुरोध पर पहल की शुरुआत की है।
सूचना
डांसर्स को प्रत्येक माह मिलेंगे पैसे या राशन किट
अब अक्षय ने 'गणेश आचार्य फाउंडेशन' के माध्यम से इंडस्ट्री के 3,600 डांसर्स की मदद का फैसला लिया है। गणेश की पत्नी भी अक्षय की इस मुहिम से जुड़ी हुई दिखाई देंगी।
बताया जा रहा है कि वह व्यक्तिगत रूप से राशन की पैकिंग और वितरण का कामकाज संभालेंगी।
गणेश ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर किया जाएगा। डांसर या कोरियोग्राफर को प्रत्येक महीने पैसे या राशन किट मिलेंगे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय
अक्षय इस साल फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें अक्षय कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे।
'बेल बॉटम' भी अक्षय की चर्चित फिल्मों में से एक है। इसमें वह वाणी कपूर के साथ रोमांस करते दिखेंगे।
इसके अलावा अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। वह 'पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं।
मदद
कई कलाकार मदद के लिए आए आगे
हाल में अक्षय और ट्विंकल खन्ना ने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान किए हैं। टीवी कलाकार गुरमीत चौधरी ने भी 1000 अस्पताल बेड्स बनाने का ऐलान किया है।
सलमान खान भी फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए खाने के पैकेट्स वितरित करते दिखे थे। सनी लियोन, जैकलीन फर्नांडिस, ऋतिक रोशन, भूमि पेडनेकर, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे कलाकार मदद में लगे हैं।
प्रियंका ने अमेरिकी राष्ट्रपित से भारत को वैक्सीन भेजने का अनुरोध किया था।
कोरोना वायरस
देश में कोरोना वायरस के हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,96,427 नए मामले सामने आए और 3,511 मरीजों की मौत हुई। 14 अप्रैल के बाद पहली बार देश में दो लाख से कम नए मामले सामने आए हैं।
सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 25,86,782 रह गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 22,122 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 361 मरीजों की मौत हुई। यहां कई दिनों से मामलों में गिरावट देखने को मिली है।