अक्षय ने साइन की मुदस्सर अजीज की कॉमेडी फिल्म! इन दो हीरोइनों के साथ जमेगी जोड़ी
अक्षय कुमार ने जब से 'हेरा फेरी 3' से किनारा किया है, वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनके यह फिल्म छोड़ने के बाद प्रशंसक निराश हैं और अब अक्षय ने अपने प्रशंसकों को खुश करने के लिए एक नई कॉमेडी फिल्म साइन कर ली है। खबर है कि वह मुदस्सर अजीज की फिल्म 'खेल खेल में' नजर आएंगे और इसमें उनके साथ एक नहीं, बल्कि दो हसीनाएं दिखेंगी। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाएंगे अक्षय
हिन्दुस्तान टाइम्स को एक सूत्र ने बताया कि मुदस्सर अजीज की फिल्म से अक्षय दर्शकों को कॉमेडी का डोज देने को तैयार हैं। फिल्म का नाम है 'खेल खेल में'। वैसे इस फिल्म से अक्षय का नाम पहले भी जुड़ा था, लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई थी। फिल्म में अक्षय के साथ वाणी कपूर और तापसी पन्नू हैं। पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी विर्क भी इसमें अहम भूमिका में हैं। फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है।
वाणी और तापसी के साथ पहले भी किया काम
अक्षय ने वाणी और तापसी दोनों के साथ पहले भी काम किया है। वाणी के साथ उन्होंने पिछली बार फिल्म 'बेल बॉटम' में काम किया था। बात करें तापसी की तो उनके साथ अक्षय 'नाम शबाना', 'बेबी' और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं। असल में भी तापसी और अक्षय की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दूसरी तरफ 'बेल बॉटम' में वाणी के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद उनसे भी अक्षय की अच्छी दोस्ती हो गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
निर्देशक, स्क्रीन राइटर और निर्माता मुदस्सर अजीज फिल्म 'पति पत्नी और वो' का निर्देशन कर चुके हैं। 'हैप्पी भाग जाएगी' और 'दूल्हा मिल गया' के निर्देशक भी मुदस्सर ही हैं। पिछली बार वह फिल्म 'डबल XL' लेकर आए, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी।
इन फिल्मों में भी कॉमेडी कर चुके हैं अक्षय
'गुड न्यूज' अगर आपने देखी होगी तो इसमें अक्षय का किरदार तो आपको याद ही होगा। इस फिल्म से एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया था कि वह कॉमेडी किंग हैं। इससे पहले 'हाउसफुल' और 'हेरा फेरी' सीरीज में उनकी कॉमेडी ने दर्शकों को लोटपोट किया। 'वेलकम' में भी अक्षय ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंसाया। 'भागम भाग', 'हे बेबी', 'गर्म मसाला', 'भूल भुलैया' और 'सिंह इज किंग' में भी वह कॉमेडी करते दिख चुके हैं।
अक्षय की आने वाली दूसरी फिल्में
अक्षय चर्चित इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की बायोपिक फिल्म 'कैप्सूल गिल' का हिस्सा हैं। गिल ने 1989 में अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला खदान के 65 मजदूरों की जान बचाई थी। अक्षय 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' से मराठी फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म में वह शिवाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे। अक्षय फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगे। वह इमरान हाशमी के साथ 'सेल्फी' और फिल्म 'गोरखा' से भी जुड़े हुए हैं।