अक्षय कुमार ने अपने सिर ली फ्लॉप फिल्मों की जिम्मेदारी, बताया कहां हो रही चूक
क्या है खबर?
अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'सेल्फी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हश्र होगा, यह शायद खुद अक्षय ने भी नहीं सोचा होगा।
फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई। अब अक्षय ने लगातार फ्लॉप हो रही अपनी फिल्मों का ठीकरा अपने ही सिर फोड़ दिया है। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी असफल फिल्मों पर काफी कुछ कहा।
आइए जानते हैं क्या कुछ बोले अक्षय।
बयान
"यह मेरे साथ पहली बार नहीं हो रहा"
आज तक के एक कार्यक्रम में अक्षय ने कहा, "मेरे साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। आपकी फिल्में फ्लॉप तब होती हैं, जब आप कुछ गलत कर रहे होते हैं। मुझे यह समझना होगा कि अब दर्शकों की पसंद बदल रही है।"
उन्होंने कहा, "जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, मेरी एक के बाद एक 16 फिल्में फ्लॉप हुई थीं। फिर बीच में लगातार मेरी 8 फिल्में असफल रहीं।"
दिलासा
"हर क्रिकेटर रोज सेंचुरी नहीं मारता"
अक्षय ने बातचीत में आगे कहा, "हर क्रिकेटर रोज सेंचुरी नहीं मारता। दर्शकों के बदलते मिजाज को समझना मेरे लिए जरूरी हो गया है। मैं दर्शकों की नब्ज को नहीं पकड़ पा रहा हूं, इसलिए पिछले कुछ समय से मेरी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं।"
एक्शन फिल्मों में वापसी को लेकर अक्षय ने कहा, "मैंने ये फिल्में इसलिए कीं क्योंकि एक जैसी चीजें कब तक करता? अब मेरे प्रशंसक चाहते हैं कि मैं बदलूं और मैं बेशक बदलूंगा।"
बदलाव
मां के जाने बाद शुरू हुआ बुरा दौर- अक्षय
जब अक्षय से पूछा गया कि क्या उन्हें नहीं लगता कि जब से उनकी मां गई हैं, उनकी कोई फिल्म नहीं चली है, इस पर उन्होंने कहा, "मां के जाने के बाद मेरी जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं। जीवन में माता-पिता का होना बेहद जरूरी है। मैं मां के बेहद करीब था। शूटिंग पूरी करते ही उनके पास जाता था और दिनभर की बातें उन्हें बताया करता था।"
8 सितंबर, 2021 को अक्षय की मां का निधन हुआ था।
प्रदर्शन
पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई 'सेल्फी'
'सेल्फी' ने ओपनिंग डे पर महज 1.3 करोड़ रुपये की कमाई की। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसने अब तक लगभग 6 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह एक सुपरस्टार और उसके फैन के बीच टकराव की कहानी है।
अक्षय इसमें एक फिल्म स्टार बने हैं तो इमरान हाशमी ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है। सेल्फी हिट मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक है।
राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी।
जानकारी
अक्षय को एक हिट की दरकार
अक्षय को काफी समय से हिट फिल्म का मुंह देखने को नहीं मिला है। जहां उनकी फिल्म 'रामसेतु' ने निर्माताओं का बट्टा बैठा दिया, वहीं 'रक्षाबंधन' भी बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। उनकी फिल्में 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे' भी फ्लॉप हो गईं।