बॉक्स ऑफिस पर लुढ़की अक्षय कुमार की 'सेल्फी', पहले दिन 1.30 करोड़ रुपये में सिमटी
अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी को रिलीज हुई है। फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी नजर आए हैं। दोनों ही कलाकार कई दिन से फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे। अक्षय के प्रशंसक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे। यह अक्षय की इस साल की पहली फिल्म है। इस फिल्म पर उनकी साख निर्भर कर रही है, क्योंकि पिछले साल रिलीज हुई उनकी सभी फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। अब 'सेल्फी' भी निराश करती दिख रही है।
पहले दिन ही कमजोर पड़ी फिल्म
'सेल्फी' पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर बेहद कमजोर हो गई। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.30 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म को समीक्षकों की भी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है, वहीं भरपूर प्रमोशन के बाद भी अक्षय के प्रशंसकों के अलावा दर्शकों में फिल्म को लेकर खासा उत्साह नहीं है। ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफल होने के लिए आने वाले दिनों में जूझना पड़ सकता है।
पहले दिन के आंकड़े
ऐसी है 'सेल्फी' की कहानी
'सेल्फी' एक सुपरस्टार और उसके सच्चे फैन के बीच टकराव की कहानी है। RTO इंस्पेक्टर ओमप्रकाश (इमरान) और उसका 10 साल का बेटा, सुपरस्टार विजय कुमार (अक्षय) के बड़े फैन हैं। विजय के साथ एक सेल्फी लेना उनका सपना है। कहानी तब पलट जाती है जब विजय एक गलतफहमी के कारण ओमप्रकाश के ऑफिस आकर उसकी बेइज्जती कर देता है। उसे ओमप्रकाश से अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी लेना है। फिल्म की कहानी इसी ड्राइविंग लाइसेंस के इर्द-गिर्द है।
इन फिल्मों से मिल रही 'सेल्फी' को चुनौती
'सेल्फी' के साथ कोई बड़ी रिलीज नहीं है, लेकिन पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्में इसे टक्कर दे रही हैं। 'सेल्फी' के सामने पिछले हफ्ते आई कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' है। इस फिल्म का कलेक्शन भी कमजोर ही है, लेकिन यह 'सेल्फी' के दर्शक काटने का काम कर सकती है, वहीं करीब एक महीने पहले रिलीज हुई 'पठान' कई स्क्रीन पर अब भी बनी हुई है। मार्वल की फिल्म 'ऐंटमैन एंड द वास्प: क्वांटमेनिया' भी पर्दे पर मौजूद है।
ऐसी रहीं अक्षय की पिछली फिल्में
अक्षय पिछली बार फिल्म 'राम सेतु' में नजर आए थे। 150 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने भारत में करीब 71 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके पहले अगस्त में उनकी फिल्म 'रक्षा बंधन' आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से टकराई थी। यह फिल्म भारत में 44 करोड़ रुपये कमा सकी थी। जून में आई फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' काफी चर्चा में रही थी। यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई। मार्च में आई 'बच्चन पांडे' भी फ्लॉप हो गई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
'सेल्फी' साल 2019 में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक रीमेक है। 'ड्राइविंग लाइसेंस' में पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजारामूडु नजर आए थे। 'ड्राइविंग लाइसेंस' अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। 'सेल्फी' को सिनेमाघरों के बाद डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।