अक्षय कुमार अपनी दिवंगत मां अरुणा को याद कर हुए भावुक, उनकी सलाह का किया जिक्र
अक्षय कुमार को 'सेल्फी' आज (24 फरवरी) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें अक्षय के साथ इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी हैं। 'सेल्फी' को अब तक दर्शकों द्वारा मिली-जुली प्रतिकियाएं मिल रही हैं। इस बीच अब अक्षय को अपनी दिवंगत मां की याद सताई है। आजतक को दिए इंटरव्यू में जब अक्षय की मां का जिक्र आया तो वह भावुक हो गए और रोने लगे। साथ ही उन्होंने मां द्वारा दी गई सलाह को याद किया।
फिल्म प्रोड्यूसर थीं अक्षय की मां
अक्षय ने बताया कि जब 2022 में उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही थी तो वह अपनी मां के शब्दों को याद करते थे। वह कहती थीं, "फिक्र नहीं कर पुत्तर, बाबाजी तेरे नाल है (बेटा परेशान मत हो, भगवान तुम्हारे साथ हैं)।" गौरतलब है कि अक्षय की मां अरुणा भाटिया का निधन 8 सितंबर, 2021 को हुआ था। वह फिल्म प्रोड्यूसर थीं और उन्होंने अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' को भी प्रोड्यूस किया था।