Page Loader
'धड़कन': बड़े पर्दे पर लौट रही सुनील शेट्टी की हिट फिल्म, तारीख का हो गया ऐलान 
बड़े पर्दे पर लौट रही सुनील शेट्टी की 'धड़कन'

'धड़कन': बड़े पर्दे पर लौट रही सुनील शेट्टी की हिट फिल्म, तारीख का हो गया ऐलान 

May 16, 2025
03:42 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी जैसे दिग्गज सितारों की उम्दा अदाकारी से सजी फिल्म 'धड़कन' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 23 मई, 2025 को दोबारा दर्शकों के बीच आएगी और फिल्म का एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। सुनील ने पोस्टर साझा करते हुए इस खबर की पुष्टि की और लिखा, 'प्यार और भावनाओं की कालजयी कहानी 23 मई को बड़े पर्दे पर फिर से लौट रही है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर

धड़कन

'धड़कन' ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा किया था प्रदर्शन?

'धड़कन' पहली बार 11 अगस्त, 2000 को रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था। 9 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारत में 14.01 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि दुनियाभर में यह 26.47 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। इसमें महिमा चौधरी ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं। यह नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध है।