Page Loader
अक्षय कुमार स्टंट करते हुए चोटिल, 'हाउसफुल 5' के सेट पर हुआ हादसा
'हाउसफुल 5' के सेट पर हादसे का शिकार हुए अक्षय कुमार

अक्षय कुमार स्टंट करते हुए चोटिल, 'हाउसफुल 5' के सेट पर हुआ हादसा

Dec 12, 2024
03:54 pm

क्या है खबर?

पिछली बार अक्षय कुमार फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दिखाई दिए और उनकी खूब तारीफ भी हुई थी। अब अक्षय जल्द ही फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त है। इन दिनों अक्षय मुंबई में इसकी शूटिंग कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि 'हाउसफुल 5' के लिए स्टंट करते समय अक्षय हाल ही में एक हादसे का शिकार हो गए।

रिपोर्ट

फिलहाल ठीक हैं अक्षय

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'हाउसफुल 5' के सेट पर अक्षय के साथ एक हादसा हो गया। एक स्टंट करते समय उनकी आंख में चोट लग गई। सेट पर तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया। उनकी आंख पर पट्टी बांधी गई और उन्हें कुछ समय आराम करने की सलाह दी गई। उधर दूसरे कलाकारों के फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई। हालांकि, चोट के बावजूद अक्षय जल्द ही शूटिंग में जुटेंगे, क्योंकि फिल्म अपने अंतिम चरण में है।

हाउसफुल 5

ये सितारे भी हैं फिल्म का हिस्सा

'हाउसफुल 5' 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इसके निर्देशन की कमान तरुण मनसुखानी ने संभाली है। साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। अक्षय के साथ इस फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और डिनो मोरिया जैसे सितारे अभिनय करने वाले हैं। इसके अलावा जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा जैसी अभिनेत्रियां भी फिल्म का हिस्सा हैं।