अक्षय ने जारी किए 'पृथ्वीराज' के नए पोस्टर, रिलीज डेट का भी किया ऐलान

'पृथ्वीराज' अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार हैं। आए दिन उनकी इस फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। पिछले काफी समय से दर्शकों को फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार था, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। अक्षय ने इस पीरियड ड्रामा फिल्म से अपने साथ-साथ अन्य कलाकारों के लुक भी शेयर किए हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है। आइए जानते हैं पर्दे पर कब आएगी 'पृथ्वीराज'।
अक्षय ने फिल्म से अपना नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर यह जानकारी दी है। उन्होंने सोनू सूद, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर का मोशन पोस्टर भी फैंस के साथ शेयर किया है। अक्षय ने लिखा, 'महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की ऐतिहासिक यात्रा 10 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में बड़े पर्दे पर आ रही है। पराक्रम में अर्जुन, प्रतिज्ञा में भीष्म, ऐसे महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाने का सौभाग्य जीवन में कभी-कभार मिलता है।'
'पृथ्वीराज' में मानुषी छिल्लर संयोगिता बनी हैं। अक्षय ने लिखा, 'प्रण में अड़िग, प्रेम में पावन ऐसी राजकुमारी संयोगिता, भारत का गौरव है।' संजय दत्त, काका कन्ह बने हैं। उनके लिए अक्षय ने लिखा, 'वीरता में भीम, रणभूमि में नरसिंह ऐसे सम्राट पृथ्वीराज के काका और सामंत, काका कन्ह की विजय हो।' सोनू सूद, चंद्र वरदाई की भूमिका में दिखेंगे। उनके लिए अक्षय ने लिखा, 'बुद्धि में बुध, नीति में बृहस्पति, काव्य में कालिदास, ऐसे महाकवि चंद वरदाई को प्रणाम!'
महान सम्राट की पुण्य स्मृति, रुपहले पर्दे पर 10 जून से!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 10, 2022
The grand Samrat #Prithviraj Chauhan’s historic journey is coming to the big screen on 10th June in Hindi, Tamil Telugu.
@ManushiChhillar @duttsanjay @SonuSood #DrChandraprakashDwivedi @yrf #YRF50 #Prithviraj10thJune pic.twitter.com/RmRFhu1P2Z
इस साल 'पृथ्वीराज' के अलावा कई पीरियड ड्रामा फिल्में रिलीज होंगी। एक तरफ जहां प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' चर्चा में है, वहीं 'रामायण', 'RRR', 'सीता: द इनकारनेशन', 'ब्रह्मास्त्र', 'शमशेरा', 'द गुड महाराजा' और 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' जैसी पीरियड ड्रामा फिल्में भी दर्शकों के बीच आएंगी।
'पृथ्वीराज' में 'राजपूत' शब्द के इस्तेमाल को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है। राजस्थान में गुर्जरों ने धमकी दी है कि अगर निर्माता पृथ्वीराज चौहान के लिए 'राजपूत' शब्द का इस्तेमाल जारी रखते हैं तो वे फिल्म की स्क्रीनिंग रोक देंगे। गुर्जरों ने दावा किया कि पृथ्वीराज राजपूत नहीं, गुर्जर समुदाय से थे। करणी सेना ने भी फिल्म को लेकर आपत्ति जताई थी। करणी सेना ने कहा था कि फिल्म का नाम 'पृथ्वीराज' नहीं, बल्कि 'पृथ्वीराज चौहान' होना चाहिए।
अक्षय को फिल्म 'राम सेतु' में देखा जाएगा। वह फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे। अक्षय फिल्म 'बच्चन पांडे' में भी दिखने वाले हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हुआ है। अक्षय की यह फिल्म 18 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी। अक्षय फिल्म सिंड्रेला का हिस्सा हैं। 'ओह माय गॉड 2', 'रक्षाबंधन', 'सेल्फी' और 'राउडी राठौर 2' जैसी फिल्में भी अक्षय के खाते से जुड़ी हैं।