अक्षय कुमार ने दोगुनी कीमत पर बेचा अपना मुंबई वाला अपार्टमेंट, हुआ लगभग 80 फीसदी मुनाफा
क्या है खबर?
अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो न सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं, बल्कि उनकी आलीशान लाइफस्टाइल भी खूब सुर्खियां बटोरती है।
अक्षय इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले और फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में शामिल हैं।
अब खबर है कि अक्षय ने अपना मुंबई वाला एक अपार्टमेंट बेच दिया है और इसे बेचकर उन्होंने अच्छा-खासा मुनाफा कमा लिया है।
रिपोर्ट
अक्षय ने साल 2017 में खरीदा था ये अपार्टमेंट
अक्षय कुमार ने नवंबर 2017 में 2.38 करोड़ रुपये में ये अपार्टमेंट खरीदा था और हाल ही में उन्होंने इसे 4.25 करोड़ रुपये में बेचा है। मतलब यह कि इसे बेचकर उन्हें 78 फीसदी का मुनाफा हुआ है।
25 एकड़ में बना अपार्टमेंट मुंबई में ओबेरॉय स्काई सिटी में स्थित है। यह 3BHK में बना डुप्लेक्स अपार्टमेंट है। दस्तावेजों के अनुसार, अपार्टमेंट 1,073 वर्ग फुट (99.71 वर्ग मीटर) के क्षेत्र में फैला है और इसमें 2 पार्किंग स्लॉट हैं।
चर्चा में फिल्म
'स्काई फोर्स'को लेकर चर्चा में हैं अक्षय
बता दें कि अक्षय ने अपना फ्लैट अपनी फिल्म 'स्काई फोर्स' की रिलीज के बीच बेचा है।
अभिनेता की ये फिल्म आज (24 जनवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
अब फिल्म की कमाई ही बताएगी कि ये अक्षय के डूबते करियर को सहारा दे पाएगी या नहीं। इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में कदम रखा है। फिल्म में निमरत कौर और सारा अली खान भी हैं।