Page Loader
'स्काई फोर्स' देखकर निकली जनता क्या बोली? जानिए अक्षय कुमार पास हुए या फेल

'स्काई फोर्स' देखकर निकली जनता क्या बोली? जानिए अक्षय कुमार पास हुए या फेल

Jan 24, 2025
04:47 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार पिछले काफी समय से फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर चर्चा में हैं। आज यानी 24 जनवरी को उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने जहां बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है, वहीं सारा अली खान और निमरत कौर ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का ट्रेलर तो लोगों को बड़ा पसंद आया था। अब जानते हैं कि यह फिल्म जनता काे कितनी पसंद आई है।

तारीफ

हर भारतीय को देखनी चाहिए फिल्म

एक यूजर ने लिखा, 'यह हाल-फिलहाल में आई सबसे बेहतरीन देशभक्ति फिल्मों में से एक है। यह हर भारतीय को देखनी चाहिए।' एक ने लिखा, 'स्काई फोर्स देख खुशी के आंसू आ गए। एक-एक सीन रोंगटे खड़े कर देता है। हर सीन भारतीय होने पर गर्व महसूस कराएगा। इस साल की जबरदस्त फिल्म।' एक ने लिखा, 'अक्षय पाजी बेमिसाल हैं।' एक लिखते हैं, 'अक्षय ने फिर साबित कर दिया कि वो ही बॉलीवुड के असली खिलाड़ी हैं। मजा आ गया।'

जानकारी

अक्षय के साथ वीर पहाड़िया ने भी जीते दिल

ज्यादातर लोगों ने अक्षय के साथ-साथ वीर के काम की भी तारीफ की है। एक ने लिखा, 'वीर पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरे हैं।' एक ने लिखा, 'पहली ही फिल्म में वीर ने किया कमाल।' एक ने लिखा, 'सुपर से ऊपर निकले वीर।'

ट्विटर पोस्ट

'स्काई फोर्स' की तारीफ

नकारात्मक प्रतिक्रिया

रिव्यू तक करने लायक नहीं ये फिल्म

उधर एक यूजर ने लिखा, '2025 की पहली और सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म। ये फिल्म रिव्यू तक के लायक नहीं है।' एक ने लिखा, औसत फिल्म। उबाऊ फिल्म, यह सिंगल स्क्रीन में सुपर फ्लॉप हो जाएगी, इस तरह की फिल्म काम नहीं करेगी, क्योंकि दर्शक स्मार्ट हैं। किसी ने फिल्म को 'टॉप गन' की सस्ती कॉपी बताया तो एक ने तो यह तक कह दिया कि ऋतिक रोशन की 'फाइटर' का एक ही डायलॉग पूरी 'स्काई फोर्स' पर भारी है।

ट्विटर पोस्ट

यूजर का पोस्ट

कमी

निर्देशन और लेखन में मात खा गई फिल्म

फिल्म देख एक यूजर ने लिखा, 'भाई कहीं-कहीं पर तो फिल्म देख दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं।' एक लिखते हैं, 'देखाे देशभक्ति के शौकीनाें के लिए यह फिल्म ठीक-ठाक है, लेकिन देशभक्ति से जुड़ा अगर कुछ नया और बहुत गहरा देखने का इरादा रखते हैं तो ये आपको निराश करेगी।' एक ने लिखा, 'एक्टिंग सही है, पर लेखन और निर्देशन खराब है।' एक लिखते हैं, 'मुझे तो पूरी फिल्म में मनोश मुंतशिर का गाना 'माई' अच्छा लगा बस।'

कहानी

क्या है फिल्म की कहानी?

'स्काई फोर्स' 1965 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित फिल्म है। इसमें भारतीय वायु सेना की बहादुरी और बलिदान की रोमांचक कहानी दिखाई गई है। फिल्म में शरद केलकर ने भी अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म भारत के पहले हवाई हमले की गाथा को बड़े पर्दे पर पेश करती है। यह फिल्म न केवल युद्ध के मैदान की दास्तान है, बल्कि बलिदान, रिश्तों और भावनाओं की भी कहानी है। अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी इस फिल्म के निर्देशक हैं।