अक्षय कुमार की 'तिरंगा' का निर्देशन करेंगे संजय पूरन सिंह चौहान, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग
अभिनेता अक्षय कुमार को पिछली बार वाणी कपूर के साथ फिल्म 'खेल खेल में' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की तो खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। आने वाले दिनों में अक्षय एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे, जिनमें एक नाम फिल्म 'तिरंगा' का भी शामिल है। अब इस फिल्म के लिए अक्षय को जाने-माने निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान का साथ मिल गया है।
दिसंबर, 2024 में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय की आगामी फिल्म 'तिरंगा' के निर्देशन की कमान संजय पूरन सिंह चौहान ने संभाली है, वहीं अश्विन वर्दे इस फिल्म का निर्माण सुभाष काले और नरेंद्र हीरावत के साथ मिलकर कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अक्षय इस साल के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे और यह फिल्म अगले साल यानी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
इन फिल्मों को निर्देशन कर चुके हैं संजय
संजय इससे पहले 'लाहौर' (2010) और '72 हुर्रेन' (2023) जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इन दोनों फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। उन्होंने साल 2021 में आई रणवीर सिंह की क्रिकेट ड्रामा फिल्म '83' की भी कहानी लिखी थी।
अक्षय के पास हैं ये फिल्में
अक्षय जल्द फिल्म 'स्काई फोर्स' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। यह अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को दर्शकों के बीच आएगी। पिछले लंबे समय से अक्षय की पहली तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' भी चर्चा में है। यह फिल्म दिसंबर, 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अक्षय 'वेलकम टू द जंगल', 'हेरा फेरी 3' और 'सिंघम अगेन' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।