मकर संक्रांति पर अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' गुजरात में फिर से हुई रिलीज
अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' ने थिएटर में धूम मचा दी थी। महामारी के बीच इस फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों में आने पर मजबूर कर दिया था। अक्षय ने फिर साबित किया कि क्यों उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाता है। इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को आई थी। अब मकर संक्रांति के अवसर पर आज एक बार फिर यह फिल्म गुजरात में रिलीज हुई है।
समीक्षक तरण आदर्श ने दी जानकारी
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में गुरुवार को लिखा, 'मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर 'सूर्यवंशी' कल गुजरात में 30 नन-नेशनल मल्टीप्लेक्सेस में फिर से रिलीज होगी। यह कदम ऐसे समय में दर्शकों की संख्या को बढ़ावा देगा, जब सिनेमाघरों में नए कंटेंट की कमी है।' गुजरात के जो दर्शक फिल्म नहीं देख पाए हैं, उनके लिए सुनहरा मौका है।
यहां देखिए तरण आदर्श का ट्विटर पोस्ट
अक्षय, रणवीर और अजय ने पुलिस वाले के किरदार से जीता दिल
दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाने के लिए 'सूर्यवंशी' के निर्माताओं ने यह कदम उठाया है। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। एक बार फिर अक्षय और कैटरीना कैफ की जोड़ी को लोगों ने पसंद किया। अक्षय के साथ-साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह को भी लोगों ने पुलिस वाले के किरदार में खूब सराहा। यह महामारी के दौरान रिलीज हुई पहली बॉलीवुड फिल्म है, जिसने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
3 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आई थी फिल्म
इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी भी अहम भूमिकाओं में दिखे हैं। थिएट्रिकल रिलीज के बाद फिल्म 3 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। OTT प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
'सूर्यवंशी' ने कितनी की भारत में कमाई?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने भारत में 196 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की ओपनिंग ही जबरदस्त रही थी। इसने पहले ही दिन 26.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ओपनिंग वीकेंड खत्म होते ही फिल्म ने करीब 77 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, बाद के दिनों में फिल्म की कमाई मंद पड़ गई। उम्मीद है कि एक बार फिर फिल्म के लिए दर्शक टिकट लेकर सिनेमाघरों का रूख करेंगे।
'सूर्यवंशी' है अक्षय की 15वीं 100 करोड़ी फिल्म
अक्षय के 100 करोड़ क्लब की शुरूआत हुई थी 'हाउसफुल 2' के साथ। फिल्म ने 106 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'राउडी राठौर', 'हॉलीडे', 'एयरलिफ्ट', 'हाउसफुल 3', 'रुस्तम', 'जॉली एलएलबी 2' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' ने भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। 'गोल्ड' ने 104 करोड़ रुपये और '2.0' ने 189 करोड़ रुपये कमाए। 2019 में आईं अक्षय की 'केसरी', 'मिशन मंगल', 'हाउसफुल 4' और 'गुड न्यूज' चारों फिल्में 100 करोड़ क्लब का हिस्सा थीं।