
अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज
क्या है खबर?
अक्षय कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें क्यों बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाता है। कोरोना महामारी के बाद उनकी 'सूर्यवंशी' पहली बॉलीवुड फिल्म है, जिसने थिएटर में अपना जलवा बिखेरा है।
इस कॉप ड्रामा फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। जो दर्शक सिनेमाघर जाकर फिल्म का मजा नहीं उठा पाए हैं, उनके लिए अच्छा मौका आया है।
आज अक्षय की 'सूर्यवंशी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।
रिपोर्ट
आठ-सप्ताह के विंडो को तोड़ने के लिए नेटफ्लिक्स ने चुकाई कीमत
'सूर्यवंशी' दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। थिएटर में रिलीज होने के एक महीने के अंदर यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो गई है।
एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया था, "थिएटर में रिलीज होने के एक महीने बाद 'सूर्यवंशी' नेटफ्लिक्स पर आएगी। यह पारंपरिक आठ-सप्ताह के विंडो से हटकर होगा। आठ-सप्ताह के विंडो के मानदंड को तोड़ने के लिए नेटफ्लिक्स ने रोहित और रिलायंस एंटरटेनमेंट को एक बड़ी कीमत चुकाई है।"
डाटा
नेटफ्लिक्स ने मेकर्स के साथ की 100 करोड़ रुपये की डील
खबरों की मानें तो पहले 'सूर्यवंशी' के लिए नेटफ्लिक्स ने 75 करोड़ रुपये का सौदा किया था, जो बाद में टूट गया था। इसके बाद स्ट्रीमिंग कंपनी ने मेकर्स के साथ 100 करोड़ रुपये डील की है।
किरदार
अक्षय, रणवीर और अजय ने पुलिस वाले के किरदार से जीता दिल
फिल्म में अक्षय के अलावा कैटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी नजर आए हैं। अजय और रणवीर ने अपने कैमियो के किरदार से फिल्म में जान डाल दी है।
वहीं, अक्षय और कैटरीना की केमिस्ट्री भी दर्शकों को पसंद आई। इस कॉप ड्रामा फिल्म में अक्षय, रणवीर और अजय तीनों पुलिस वाले की भूमिका में नजर आए हैं।
फिल्म में गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी भी अहम भूमिकाओं में दिखे हैं।
कलेक्शन
'सूर्यवंशी' ने कितनी की भारत में कमाई?
रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने भारत में 190.87 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की ओपनिंग ही जबरदस्त रही थी। इसने पहले ही दिन 26.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
ओपनिंग वीकेंड खत्म होते ही फिल्म ने करीब 77 करोड़ रुपये कमाए थे।
हालांकि, अब पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई मंद पड़ गई है। फिर भी उम्मीद है कि फिल्म भारत में 200 करोड़ रुपये कमा लेगी।
100 करोड़ क्लब
'सूर्यवंशी' है अक्षय की 15वीं 100 करोड़ी फिल्म
अक्षय के 100 करोड़ क्लब की शुरूआत हुई थी 'हाउसफुल 2' के साथ। फिल्म ने 106 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
'राउडी राठौर', 'हॉलीडे', 'एयरलिफ्ट', 'हाउसफुल 3', 'रुस्तम', 'जॉली एलएलबी 2' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' ने भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।
'गोल्ड' ने 104 करोड़ रुपये और '2.0' ने 189 करोड़ रुपये कमाए। 2019 में आईं अक्षय की 'केसरी', 'मिशन मंगल', 'हाउसफुल 4' और 'गुड न्यूज' चारों फिल्में 100 करोड़ क्लब का हिस्सा थीं।