अक्षय की 'स्काई फोर्स' की कहानी से उठा पर्दा, किरदार से जुड़ी जानकारी भी सामने आई
क्या है खबर?
अक्षय कुमार इस साल कई शानदार फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसमें 9 अप्रैल को आने वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के बाद 'स्काई फोर्स' भी शामिल है।
एक ओर अक्षय टाइगर श्रॉफ संग अपनी एक्शन फिल्म की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं तो वह बाकी फिल्मों का काम भी तेजी से निपटा रहे हैं।
अब उनकी फिल्म 'स्काई फोर्स' की कहानी से भी पर्दे उठ गया है, जिसके जरिए वह सच्ची कहानी पर्दे पर लेकर आएंगे।
कहानी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय की 'स्काई फोर्स' की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों पहले हुए हवाई युद्ध पर आधारित होगी। इसमें सरगोधा में पाकिस्तानी एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले की कहानी दिखाई जाएगी।
दरअसल, 1965 में भारतीय और पाकिस्तानी वायु सेना के बीच टकराव हुआ था। 6 सितंबर, 1965 को पाकिस्तानी सेना ने पठानकोट, आदमपुर और हलवारा में भारतीय एयरबेस पर हमला किया था, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने सरगोधा पर हमला बोला था।
विस्तार
पहली बार वायुसेना सेनानी को मिला था मरणोपरांत महावीर चक्र
रिपोर्ट में कहा गया है कि उन दिनों सरगोधा को एशिया के सबसे मजबूत एयरबेस में से एक माना जाता था। इसके बावजूद भी भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सरगोधा एयरबेस पर हमला कर उसकी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह एकमात्र ऐसा मौका था, जब वायुसेना के किसी सेनानी को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
ऐसे में निर्माता सरगोधा की ये कहानी बड़े पर्दे लाना चाहते हैं।
किरदार
ऐसा होगा अक्षय का किरदार
अक्षय फिल्म में ग्रुप कैप्टन ओपी तनेजा की भूमिका निभाएंगे तो वीर पहाड़िया स्क्वाड्रन लीडर अज्जमदा बोप्पय्या देवय्या के किरदार में दिखेंगे।
दरअसल, हमले के दौरान 2 विमान खो गए थे, जिन्हें फ्लाइट लेफ्टिनेंट यूबी बाबुल गुहा और स्क्वाड्रन लीडर देवय्या उड़ा रहे थे।
माना जाता है कि गुहा के विमान को दुश्मनों ने मार गिराया था जबकि जबकि देवय्या को मृत मान लिया गया था।
जियो स्टूडियो और दिनेश विजान की यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वीर पहाड़िया इस फिल्म से बॉलीवुड में शुरुआत करने जा रहे हैं। वह राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके नाना सुशील कुमार शिंदे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री हैं तो पिता संजय पहारिया बिजनेसमैन हैं। वीर का नाम सारा अली खान से जुड़ चुका है।
आगामी फिल्में
अक्षय की ये फिल्में भी हैं कतार में
9 अप्रैल को फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज के बाद अक्षय, रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे, जो 15 अगस्त को रिलीज होगी।
इसके बाद उनकी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है तो 'हाउसफुल 5' अगले साल 6 जून को दर्शकों के बीच आएगी।
इसके अलावा अभिनेता 'हेरा फेरी 3' और राधिका मदान के साथ तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' की रीमेक फिल्म 'सरफिरा' लेकर आएंगे।