Page Loader
अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' का टीजर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'ओह माय गॉड 2' का टीजर जारी (तस्वीर: ट्विटर/@akshaykumar)

अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' का टीजर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Jul 11, 2023
11:21 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। अब निर्माताओं ने सोमवार (11 जुलाई) को 'ओह माय गॉड 2' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें अक्षय भोले बाबा की भस्म लपेटे हुए नजर आ रहे हैं। लंबे बाल, गले में रुद्राक्ष की माला और हाथ में डमरू लिए अक्षय का यह अवतार काफी जबरदस्त लग रहा है।

ओह माय गॉड 2

11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म 

'ओह माय गॉड 2' का निर्देशन अमित राय कर रहे हैं। अश्विन वर्दे और अक्षय इसके निर्माता हैं। फिल्म में अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी, अरुण गोविल और यामी गौतम जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। 'ओह माय गॉड 2' 2012 में आई फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। टिकट खिड़की पर 'ओह माय गॉड 2' का सामना सनी देओल की 'गदर 2' से होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट