'ओह माय गॉड 2' को मिला 'A' सर्टिफिकेट, बिना किसी कट के पास हुई फिल्म
क्या है खबर?
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम जैसे सितारों से सजी फिल्म 'ओह माय गॉड 2' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।
फिल्म में कुछ ऐसे आपत्तिजनक दृश्य बताए जा रहे थे, जिनके चलते सेंसर बोर्ड ने इसे रोका हुआ था।
अब खबर है कि 'ओह माय गॉड 2' को सेंसर बोर्ड ने 'A' सर्टिफिकेट दे दिया है।
फिल्म बिना किसी कांट-छांट के पास हो गई है। हालांकि, बोर्ड ने निर्माताओं को 25 जगह सुधार करने को कहा है।
अक्षय
'ओह माय गॉड 2' के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने दिया U/A सर्टिफिकेट
फिल्म की लंबाई 2 घंटे और 36 मिनट है।
दिलचस्प बात यह है कि 'ओह माय गॉड 2' 12 साल में केवल वयस्कों के लिए प्रमाणपत्र पाने वाली अक्षय की पहली फिल्म होगी। अक्षय की आखिरी फिल्म 'देसी बॉयज' थी, जिसे 'A' सर्टिफिकेट मिला था।
गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को U/A सर्टिफिकेट दे दिया है, लेकिन फिल्म में अक्षय के 'भगवान शिव' के किरदार को बदलने की भी सलाह दी है।