अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने दिया U/A सर्टिफिकेट
क्या है खबर?
फिल्म 'ओह माय गॉड 2' न केवल अक्षय कुमार बल्कि 2023 की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है।
यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी या नहीं, इसको लेकर संशय की स्थिति अभी भी बनी हुई है।
ताजा जानकारी ये है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को तो U/A सर्टिफिकेट दे दिया है, लेकिन साथ ही फिल्म में अक्षय के 'भगवान शिव' के किरदार को बदलने की भी सलाह दी है।
अक्षय
2012 में आई थी 'ओह माय गॉड'
'ओह माय गॉड 2' बीते कुछ दिनों से अपने सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में करीब 20 बदलाव के निर्देश के साथ A-सर्टिफिकेट दिया है।
'ओह माय गॉड 2' में अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी, अरुण गोविल और यामी गौतम जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इसका निर्देशन अमित राय द्वारा किया जा रहा है।
यह 2012 की फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है।