अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' का टीजर जारी, जानिए कब दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल हैं, जिनकी सालभर में कई फिल्में रिलीज होती हैं। 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। इसमें अक्षय की जोड़ी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है। अब गुरुवार (7 सितंबर) को निर्माताओं ने 'मिशन रानीगंज' की टीजर जारी कर दिया है। यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच आएगी। बता दें, पहले इस फिल्म का नाम 'कैप्सूल गिल' रखा गया था।
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म की कहानी
अक्षय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर साझा करते हुए लिखा, '1989 में, एक व्यक्ति ने साहस और दृढ़ विश्वास दिखाया जिससे कई लोगों की जान बच गई।' 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' पूर्व एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है, जिन्होंने 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में एक बाढ़ वाली कोयला खदान में फंसे 65 श्रमिकों की जान बचाई थी।