Page Loader
'मिशन रानीगंज' टीवी पर होगी प्रसारित, जानें कब और कहां देखें 
अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' टीवी पर होगी प्रसारित (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@akshaykumar)

'मिशन रानीगंज' टीवी पर होगी प्रसारित, जानें कब और कहां देखें 

May 21, 2024
03:45 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' को पिछले साल 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भले ही अक्षय के काम की खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' अपने टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार है।

मिशन रानीगंज

जानिए कब और कहां देख पाएंगे फिल्म 

'मिशन रानीगंज' का प्रीमियर 23 मई को जी सिनेमा पर रात 8 बजे होगा। ऐसे में अगर आपने इस फिल्म सिनेमाघर या OTT पर नहीं देखा है तो अब फिल्म को घर बैठ आराम से टीवी पर देख सकते हैं। यह पूर्व एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के साहस की अनोखी कहानी को दिखाती है। 'मिशन रानीगंज' का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है, वहीं दीपक किंगरानी और पूनम गिल ने मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट