
बॉक्स ऑफिस: 'केसरी 2' की कमाई की रफ्तार धीमी, चौथे दिन का कारोबार जान लगेगा झटका
क्या है खबर?
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारों से सजी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' बीते 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से हरी झंडी मिली, वहीं दर्शकों ने भी फिल्म कहानी और अक्षय की अदाकारी को काफी सराहा। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी।
शुरुआती तीन दिन अच्छा कारोबार करने के बाद अब चौथे दिन फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है।
कमाई
'केसरी 2' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'केसरी 2' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ भारत में फिल्म का कुल कारोबार 34 करोड़ रुपये हो गया है।
बता दें कि 'केसरी 2' ने 7.75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 9.75 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
तीसरे दिन इस फिल्म ने 12 करोड़ रुपये कमाए थे।
केसरी 2
करण जौहर हैं फिल्म के निर्माता
'केसरी 2' के निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है, वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म में अक्षय ने वरिष्ठ वकील सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई है। हमेशा की तरह उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
कोर्ट रूम में अक्षय का सामना माधवन से हो रहा है। इस फिल्म में दोनों आमने-सामने हैं।
अक्षय और माधवन के अलावा फिल्म में अनन्या के काम को भी काफी सराहा जा रहा है।