
'केसरी 2' को नहीं मिल रहे दर्शक, अब बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म से होगा सामना
क्या है खबर?
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' बीते 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन अभिनीत इस फिल्म से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखाती नहीं दिख रही है। हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई घटती जा रही है।
आइए जानें 'केसरी 2' ने रिलीज के सातवें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कारोबार
निडर वकील सी. शंकरन नायर बने अक्षय
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'केसरी 2' ने रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कुल कमाई 46.10 करोड़ रुपये हो गई है।
'केसरी 2' 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द की भयावह घटनाओं को दिखाती है।
फिल्म में अक्षय निडर वकील सी. शंकरन नायर बने हैं, जिन्होंने अदालत में ब्रिटिश राज को चुनौती दी और सच्चाई बताने की मांग की।
केसरी
इन फिल्मों से होगा 'केसरी 2' का सामना
'केसरी 2' का बॉक्स ऑफिस पर सामना सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' से हो रहा है।
उधर, इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' आज यानी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।
इसके अलावा आमिर खान और सलमान खान की यादगार फिल्म 'अंदाज अपना अपना' को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।
यह फिल्म पहली बार 4 नवंबर, 1994 को रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था।