अक्षय कुमार की 'सरफिरा' को मिला 'U' सर्टिफिकेट, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'सरफिरा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अक्षय की जोड़ी अभिनेत्री राधिका मदान के साथ बनी है, जिसे पहली बार देख जाएगा। ताजा खबर है कि सेंसर बोर्ड ने 'सरफिरा' को 'U' सर्टिफिकेट देकर हरी झंडी दिखाई है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म 2 घंटे और 35 मिनट लंबी है।
'सोरारई पोटरू' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है फिल्म
'U' सर्टिफिकेट उन फिल्मों को दिया जाता है, जिसे परिवार बिना किसी झिझक के एक साथ बैठकर देख सकता है। जिसमें किसी तरह के बोल्ड सीन या गाली-गलौज नहीं होते। 'सरफिरा' दक्षिण भारतीय अभिनेता सूर्या की सुपरहिट फिल्म 'सोरारई पोटरू' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में परेश रावल और सीमा बिस्वास भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया है, वहीं अरुणा भाटिया, विक्रम मल्होत्रा, ज्योतिका और सूर्या इस फिल्म के निर्माता हैं।
12 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
'सरफिरा' 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' से होने वाला है। इन दिनों कई फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में लगी हुई हैं। प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' मौजूदा वक्त में लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म 'किल' भी सिनेमाघरों में लगी हुई हैं।