अक्षय कुमार की 'कठपुतली' बनी पिछले साल OTT पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्म
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'कठपुतली' 2 सितंबर, 2022 को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय के अलावा रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूड़ सिंह और सरगुन मेहता हैं। अब 'कठपुतली' ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, यह फिल्म OTT पर साल 2022 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्म रही। फिल्म को 2.69 करोड़ व्यूज के साथ ओरिजिनल हिंदी फिल्म में पहला स्थान मिला।
'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज
'कठपुतली' के बाद यामी गौतम की 'ए थर्सडे' को दूसरा स्थान मिला है, वहीं विक्की कौशल की 'गोविंदा नाम मेरा' तीसरे पायदान पर हैं। दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' और कार्तिक आर्यन की 'फ्रेडी' ने सूची में चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया है। अजय की वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' 2022 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज रही। दूसरे नंबर पर 'आश्रम 3' और तीसरे नंबर पर 'पंचायत 2' वेब सीरीज रहीं।