
अक्षय ने सुनील शेट्टी के बेटे अहान के साथ फिल्म करने की खबर को बताया अफवाह
क्या है खबर?
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी फिल्मों में आने से पहले ही चर्चा में बने हुए हैं। वह फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड की फिल्मों में डेब्यू करेंगे।
हाल में खबर आई थी कि अहान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। ऐसी खबर आई थी कि अहान और अक्षय साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में साथ दिखेंगे।
अब अक्षय ने खुद इस तरह की खबरों को खारिज कर दिया है।
जानकारी
अक्षय ने ट्विटर पर दी जानकारी
अक्षय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अहान के साथ काम करने की खबर को नकार दिया है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'फेक न्यूज के पैमाने पर 10/10। मैं अपना खुद का फेक न्यूज खत्म करने का व्यवसाय कैसे शुरू करूं?'
हाल में पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अक्षय फिर से साजिद के साथ एक फिल्म के लिए साथ आए हैं। बताया गया था कि इसमें वह अहान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अक्षय का ट्विटर पोस्ट
10/10 on FAKE news scale! How about I start my own fake news busting business ? 🤔 https://t.co/oiXSBr4nD9
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 21, 2021
सूचना
'धूम 4' में दिखने की खबर को भी अक्षय ने बताया था गलत
पहली बार नहीं है जब अभिनेता ने खुद से संबंधित फेक न्यूज पर प्रतिक्रिया दी है। पहले खबरें आई थीं कि अक्षय 'धूम 4' में दिखने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बॉलीवुड की सुपरहिट एक्शन सीरीज 'धूम' में अक्षय और सलमान खान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में अक्षय ने 'धूम 4' में काम करने की खबरों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था, "कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें।"
शूटिंग
अक्षय ने 21 जून को शुरू की 'रक्षाबंधन' की शूटिंग
बीते 21 जून को अक्षय ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रक्षाबंधन' की शूटिंग शुरू की है। इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर नजर आ सकती हैं।
हाल में खबर सामने आई है कि अक्षय की इस फिल्म में सादिया खतीब, दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत और सहेजमीन कौर की एंट्री हो गई है।
बताया जा रहा है कि ये अभिनेत्रियां अक्षय की बहनों की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय करेंगे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में दिखेंगे अक्षय
अक्षय इस साल फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें अक्षय कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे।
वह आने वाले दिनों में फिल्म 'बच्चन पांडे' में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन नजर आएंगी। इसके अलावा अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी।
वह फिल्म 'पृथ्वीराज' में भी दिखने वाले हैं।