अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया सबसे बड़ा इन्फ्लुएंसर, जताई इस बदलाव की उम्मीद
कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेताओं को फिल्मों से जुड़े बेवजह के बयान न देने की नसीहत दी थी। बीते काफी दिनों से शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' पर खूब विवाद हो रहा था। नेताओं के बयानों ने इन विवादों को और हवा दी, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने नेताओं को हिदायत दी थी। अब अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री के इस कदम पर अपनी बात कही है।
अक्षय ने प्रधानमंत्री को बताया सबसे बड़ा इनफ्लुएंसर
रविवार को अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पहले यह ट्रेलर गुरुवार को रिलीज होने वाला था, लेकिन प्रधानमंत्री की मुंबई यात्रा के कारण इसे टाल दिया गया। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय से प्रधानमंत्री की नेताओं को नसीहत के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री को देश का सबसे बड़ा इन्फ्लुएंसर बताया और उम्मीद जताई कि उनके कहने के बाद फिल्म जगत के पक्ष में हालात बदलेंगे।
कोई कुछ बोल देता है और गड़बड़ हो जाती है- अक्षय
अपने बयान में अक्षय ने कहा, "पॉजिटिविटी का हमेशा स्वागत है। प्रधानमंत्री देश के सबसे बड़े इनफ्लुएंसर हैं। अगर चीजें बदलती हैं तो यह इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छा होगा। चीजें बदलनी चाहिए। हम लोग बहुत कुछ करते हैं, फिल्में बनाते हैं, फिल्में सेंसर बोर्ड तक ले जाते हैं, वहां पास करवाते हैं फिर कोई कुछ बोल देता है और गड़बड़ हो जाती है। अब जब उन्होंने ऐसा कुछ कहा है तो उम्मीद है कि चीजें बदलेंगी।"
प्रधानमंत्री ने नेताओं से कही थी यह बात
दिल्ली में हुई भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी ने नेताओं को फिल्मों पर बेवजह बयान न देने के लिए कहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा था कि कुछ लोग कुछ फिल्मों पर बयान देते हैं, जो दिनभर टीवी पर चलते हैं। ऐसे अप्रासंगिक मुद्दे पर बेवजह बयान देने से पार्टी का विकास का एजेंडा पीछे रह जाता है। इस तरह के बयान देने से सभी नेताओं को बचना चाहिए।
'सेल्फी' में आमने-सामने दिखेंगे अक्षय और इमरान
रविवार को 'सेल्फी' का ट्रेलर जारी हुआ। 'सेल्फी' में अक्षय के साथ इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। राज मेहता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में पहली बार अक्षय और इमरान की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएगी। यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी। 'सेल्फी' साल 2019 में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमार और सूरज वेंजारामूडु ने अभिनय किया था।