'पठान' विवाद: प्रधानमंत्री मोदी का भाजपा नेताओं को निर्देश, बेवजह के बयान न दें
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' पर बीते दिनों खूब बवाल हुआ। फिल्म के गाने और कॉस्ट्यूम को लेकर खूब राजनीतिक और धार्मिक रंग दिया गया। कई भाजपा नेताओं ने फिल्म पर आपत्ति जताई और इसे बैन करने की मांग की। 'पठान' से पहले भी भाजपा के नेता कई फिल्मों पर विवाद खड़ा कर चुके हैं। अब बुधवार को खुद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें ऐसे मामलों में बेवजह के बयान न देने की सलाह दी है।
विकास का एजेंडा पीछे रह जाता है- मोदी
दिल्ली में हुई भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी ने भाजपा नेताओं को फिल्मों पर बेवजह बयान न देने के लिए कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग कुछ फिल्मों पर बयान देते हैं जो दिनभर टीवी पर चलते हैं। ऐसे अप्रासंगिक मुद्दे पर बेवजह बयान देने से पार्टी का विकास का एजेंडा पीछे रह जाता है। इस तरह के बयान देने से सभी नेताओं को बचना चाहिए।
नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद बढ़ा था बवाल
पिछले महीने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' पर बयान सुर्खियों में रहा था। उन्होंने गाने में दीपिका पादुकोण की बिकीनी के भगवा रंग के होने पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि यह हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है। उनके बयान के बाद गाने पर खूब बवाल हुआ और विवाद ने धार्मिक रंग ले लिया था। इसके बाद कई धार्मिक संगठनों ने भी फिल्म का विरोध किया और तोड़फोड़ भी की।
न्यूजबाइट्स प्लस
नरोत्तम ने पिछले साल आई अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' पर भी आपत्ति जताई थी। ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' पर भी उन्होंने बयान दिया था और फिल्म बैन करने की धमकी दी थी जिसके बाद इस फिल्म पर भी खूब बवाल हुआ।
इन नेताओं के बयान ने भी बटोरी थीं सुर्खियां
बिहार में भाजपा नेता हरि भूषण ठाकुर ने कहा था कि भगवा सनातन संस्कृति का प्रतीक है। यह फिल्म निर्माताओं द्वारा सनातन संस्कृति को कमजोर करने का घिनौना प्रयास है। भगवा सूरज का रंग है, यह आग का रंग है, यह त्याग को दर्शाता है, इसे 'बेशरम रंग' कहना आपत्तिजनक है। महाराष्ट्र में भाजपा नेता राम कदम ने कहा था कि निर्माताओं को विवाद पर अपना पक्ष रखना चाहिए। राज्य में हिंदुत्त्व का अपमान करने वाली कोई फिल्म नहीं चलेगी।
सेंसर बोर्ड ने दिए थे फिल्म में इन बदलावों के निर्देश
'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बाद इसके 25 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर आने की चर्चा है। चौतरफा विवाद के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई बदलाव करने के निर्देश दिए थे। बोर्ड ने फिल्म में दस से ज्यादा कट लगाए हैं। 'बेशरम रंग' गाने में दीपिका का मोनोकिनी में साइड शॉट हटाया गया है। उनके आपत्तिजनक स्टेप्स को भी हटाया गया है। इसके अलावा कई शब्दों को बदलने के निर्देश दिए गए।