अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे लोग
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम जैसे सितारों से सजी फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। अमित राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म गुरुवार (11 अगस्त ) को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। 'ओह माय गॉड 2' को समीक्षकों के अलावा दर्शकों की ओर से भी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है, लेकिन अब खबर है कि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।
फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग
फिल्म 'ओह माय गॉड 2' रिलीज के तुरंत बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, फिल्मी जिला और अन्य टॉरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में 'ओह माय गॉड 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। इससे पहले 'गदर 2', 'जेलर', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और अन्य फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी है।
'ओह माय गॉड' का सीक्वल है 'ओह माय गॉड 2'
'ओह माय गॉड 2' 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय भगवान कृष्ण बने नजर आए थे। इसमें उनके साथ परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 200 करोड़ रुपये कमाए थे। बॉक्स ऑफिस पर 'ओह माय गॉड 2' की टक्कर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' से हो रही है।