Page Loader
'ओह माय गॉड 2' को मिले 'A' सर्टिफिकेट पर अक्षय कुमार बोले- मैं लड़ना नहीं चाहता
'OMG 2' पर अक्षय कुमार ने की बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@akshaykumar)

'ओह माय गॉड 2' को मिले 'A' सर्टिफिकेट पर अक्षय कुमार बोले- मैं लड़ना नहीं चाहता

Oct 06, 2023
06:36 pm

क्या है खबर?

यौन शिक्षा का पाठ पढ़ाती अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। सेंसर बोर्ड ने उनकी इस फिल्म को 27 बदलाव के बाद 'A' सर्टिफिकेट दिया था, जबकि संयुक्‍त अरब अमीरात जैसे देशों में यह बिना किसी कांट-झांट के रिलीज हुई थी। इस पर फिल्म की पूरी टीम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। अब आखिरकार अक्षय ने सेंसर बॉर्ड के इस फैसले पर चुप्पी तोड़ दी है।

बयान 

मुझे नियमों के बारे में कोई जानकारी नहीं है- अक्षय

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में अक्षय ने कहा, "मैं लड़ना नहीं चाहता। मुझे नियमों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर उन्हें लगा कि यह एक वयस्क फिल्म है तो ठीक है। क्या आप सभी को लगा कि यह एक वयस्क फिल्म है? हमने जिन्हें भी यह फिल्म दिखाई है, उन्हें यह बहुत पसंद आई।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने इसे युवाओं के लिए बनाया और मुझे खुशी है कि यह 8 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।"

मिशन रानीगंज

'मिशन रानीगंज' को लेकर चर्चा में अक्षय

मौजूदा वक्त में अक्षय अपनी फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों से भी बढ़िया प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। सैकनिल्क के अनुसार, 'मिशन रानीगंज' पहले दिन टिकट खिड़की पर 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। इसमें परिणीति चोपड़ा, दिव्येंदु भट्टाचार्या, रवि किशन, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, वरुण बडोला जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।