Page Loader
अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये 
'ओह माय गॉड 2' का पहले दिन का कारोबार (तस्वीर: ट्विटर/@akshaykumar)

अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये 

Aug 11, 2023
01:11 pm

क्या है खबर?

अमित रॉय के निर्देशन में बनी 'ओह माय गॉड 2' न केवल अक्षय कुमार, बल्कि साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। अब यह फिल्म आज (11 अगस्त) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और इसे समीक्षकों और दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'ओह माय गॉड 2' पहले दिन 7-9 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। इस फिल्म को लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।

पाइरेसी

रिलीज के बाद ऑनलाइन लीक हुई फिल्म 

'ओह माय गॉड 2' में अक्षय के अलावा यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इसकी कहानी अरुणा भाटिया, विपुल डी शाह, राजेश बहल और अश्विन वर्दे ने लिखी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'ओह माय गॉड 2' रिलीज के तुंरत ऑनलाइन हो चुकी है। फिल्म तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, फिल्मी जिला और अन्य टॉरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।

फिल्म

'ओह माय गॉड' का सीक्वल है 'ओह माय गॉड 2'

'ओह माय गॉड 2' 2012 में आई 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। जहां 'ओह माय गॉड' में नास्तिक कांजी लाल मेहता की कहानी दिखाई गई थी, इस बार दर्शकों को आस्तिक कांति शरण मुदगल की कहानी देखने को मिल रही है। पहली किस्त में अक्षय भगवान कृष्ण की भूमिका में थे और इस बार वह भगवान शिव के दूत का किरदार निभा रहे हैं। 'ओह माय गॉड' ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 200 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।