
'ओह माय गॉड 2' OTT रिलीज के लिए तैयार, जानिए कब और कहां देखें फिल्म
क्या है खबर?
यौन शिक्षा का पाठ पढ़ाती फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
इसमें अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
महज 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'ओह माय गॉड 2' ने 150 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब 'ओह माय गॉड 2' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है।
OMG 2
इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
'ओह माय गॉड 2' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर 8 अक्टूबर को किया जाएगा।
फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'A' सर्टिफिकेट दिया था और इसमें काफी काफी कांट-छांट भी की गई थी, जिसके चलते फिल्म को बच्चे नहीं देख पाए थे।
हालांकि, अब OTT पर फिल्म बिना किसी कांट-छांट के रिलीज होगी। ऐसे में बच्चे भी फिल्म देख सकेंगे, जो सिनेमाघरों में इसे देखने से वंचित रह गए थे।
फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
We’ve got great news for you, and OMG can you tell we’re 2 excited? #OMG2 arrives 8 October, on Netflix! pic.twitter.com/1XLpd1sVej
— Netflix India (@NetflixIndia) October 3, 2023