अक्षय कुमार ने लगाई फ्लॉप फिल्मों की झड़ी, डूब गए निर्माताओं के करोड़ों रुपये
क्या है खबर?
अक्षय कुमार एक समय हिट मशीन हुआ करते थे, लेकिन अब उनका जादू फीका पड़ता नजर आ रहा है। लग रहा था कि 'सरफिरा' से उनकी हिट की तलाश पूरी हो जाएगी, लेकिन यह भी उनकी असफल फिल्मों की कतार में शामिल हो गई।
परफॉर्मेंस के लिहाज से यह उनकी सबसे बेहतरीन फिल्म बताई गई, बावजूद इसके इसे दर्शक नसीब नहीं हुए।
पहले ही दिन इससे दर्शकों ने मुंह फेर लिया था।
आइए जानें अक्षय की पिछली फिल्मों का हाल।
प्रदर्शन
ये रहा अक्षय की पिछली फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड
'सरफिरा' से पहले आईं अक्षय की 7 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं। यह सिलसिला 2021 में आई 'बच्चन पांडे' से शुरू हुआ। 'OMG 2' हिट थी, लेकिन इसमें उनका लीड रोल नहीं था।
'बच्चन पांडे' 51 करोड़, 'सम्राट पृथ्वीराज' 68.25 करोड़, 'मिशन रानीगंज' 34.17 करोड़ और 'बड़े मियां छोटे मियां' महज 65.96 करोड़ रुपये कमा सकी।
इसके अलावा 'रक्षा बंधन' 48.63 करोड़ ,'राम सेतु' 74.7 करोड़ और 17 करोड़ कमाकर 'सेल्फी' भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ध्वस्त हो गई।
नुकसान
अक्षय ने डुबाई निर्माताओं की लुटिया
अक्षय की लगातार पिट रही फिल्मों ने उनकी आने वाली फिल्मों के निर्माताओं के लिए परेशानी बढ़ा दी है, वहीं उन्हें लेकर नई फिल्में बनाने के प्रस्तावों पर भी आने वाले दिनों में नए निर्माता पुनर्विचार कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन फ्लॉप फिल्मों से निर्माताओं को 400-500 करोड़ नहीं, 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
अकेले 'बड़े मियां छोटे मियां' से निर्माता को 250 करोड़ और 'सम्राट पृथ्वीराज' से 150 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
कारण
बॉक्स ऑफिस पर क्यों फेल हो रहे खिलाड़ी?
फिल्म पंडितों और दर्शक अक्षय की फिल्में न चलने कई कारण बता रहे हैं। कुछ के मुताबिक वह साल में कई फिल्में करते हैं। पर्दे पर दिखते रहते हैं, इसलिए उन्हें या उनकी फिल्मों को लेकर उत्साह नहीं रहता।
कोई कह रहा कि वह सोच-समझकर कंटेंट नहीं चुन रहे हैं तो कुछ कहते हैं कि उनकी फीस बहुत ज्यादा होती है और वो 40 दिन में शूट निपटा देते हैं, जिसके चलते उनकी फिल्मों की गुणवत्ता पर असर पड़ता है।
आगामी फिल्में
अब इन फिल्मों पर लगा है दांव
अक्षय की इस साल अभी 3 फिल्में 'खेल खेल में', 'स्काई फोर्स' और 'सिंघम अगेन' रिलीज के लिए प्रस्तावित हैं। इन तीनों फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
अगली बार टिकट खिड़की पर परीक्षा उनकी फिल्म 'खेल खेल में' की होगी, जो 15 अगस्त को रिलीज होगी।
इसके अलावा 'हेरा फेरी 3' और 'वेलकम टू द जंगल' समेत अक्षय की 6 और फिल्में दर्शकों के बीच आएंगी।
अब देखना ये होगा कि अक्षय का फ्लॉप से पीछा कब छूटेगा।
जानकारी
'सरफिरा' का भी निकला दम
'सरफिरा' पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई थी। 2.5 करोड़ रुपये से इस फिल्म ने अपना खाता खोला था। फिल्म की कमाई दूसरे हफ्ते में लाखों में सिमट गई है। यह अब तक 20 करोड़ रुपये तक नहीं जुटा पाई है।