अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता; बोले- दिल और नागरिकता, दोनों हिंदुस्तानी
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर अक्षय को भारतीय नागरिकता मिल गई है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर खुद यह जानकारी प्रशंसकों के साथ साझा की है।
अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'दिल और नागरिकता, दोनो हिंदुस्तानी। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिन्द।'
बता दें, इससे पहले अक्षय के पास कनाडाई नागरिकता थी, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जाता था।
नागरिकता
इस वजह से कनाडा गए थे अक्षय
अक्षय ने कुछ दिन पहले खुलासा किया था वह कनाडाई नागरिकता छोड़ने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि 90 के दशक में करियर के बुरे दौर के कारण उन्होंने कनाडा जाने का फैसला लिया था।
आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैंने सोचा, मेरी फिल्में चल नहीं रही हैं और मुझे काम करना है। मेरा दोस्त कनाडा में रहता था, उसने कहा यहां आ जा। मैंने कनाडाई पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया और मुझे मिल भी गया।"
बयान
भारत मेरे लिए सबकुछ है- अक्षय
अक्षय ने साल 2019 में नए पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था और इसी के साथ उन्होंने खुलासा किया था कि वह जल्द ही कनाडाई नागरिकता छोड़ने वाले हैं।
भारत देश को अपना सबकुछ बताते हुए अक्षय ने कहा था, "भारत ही मेरे लिए सबकुछ है। मैंने सबकुछ यहीं पाया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इस देश को कुछ वापस देने का मौका मिला। मुझे बुरा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने बुरा-भला कहते हैं।"
OMG 2
'ओह माय गॉड 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं अक्षय
मौजूदा वक्त में अक्षय फिल्म 'ओह माय गॉड 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।
फिल्म को 11 अगस्त को रिलीज किया गया था और पहले दिन से फिल्म का टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन जारी है।
'ओह माय गॉाड 2' ने 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इसमें पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम भूमिकाओं में हैं।
'ओह माय गॉड 2' 2012 में आई 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों के लिए चर्चा में हैं अक्षय
अक्षय को फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' में देखा जाएगा। सुपरस्टार सूर्या की सुपरहिट तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक में भी अक्षय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
'हेरा फेरी 3' और 'बड़े मियां छोटे मियां 2' भी अक्षय के खाते से जुड़ी है।
धर्मा प्रोडक्शंस की सी शंकरन नायक की बायोपिक के हीरो भी अक्षय ही हैं। उन्हें फिल्म 'स्काई फोर्स' में देखा जाएगा।
इसके अलावा 'जॉली LLB 3' में अक्षय अभिनेता अरशद वारसी के साथ दिखाई देंगे।