बॉक्स ऑफिस: 'खेल खेल में' की दैनिक कमाई में भारी गिरावट, लाखों में सिमटा कारोबार
इन दिनों दर्शकों को मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं, जिनमें एक नाम अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' का भी शामिल है। इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई है। वीकेंड पर थोड़ा बहुत उछाल के बाद कामकाजी दिनों में एक बार फिर फिल्म की दैनिक कमाई लाखों में सिमट गई है। आइए जानते हैं 'खेल खेल में' ने 12वें दिन कितने लाख रुपये कमाए।
'खेल खेल में' ने 12वें दिन कमाए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'खेल खेल में' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 85 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 24 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म को लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। तापसी पन्नू, एमी विर्क, वाणी कपूर, आदित्य सील, प्रज्ञा जयसवाल और फरदीन खान जैसे सितारों ने भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
OTT पर कहां रिलीज होगी 'खेल खेल में'?
'खेल खेल में' के निर्देशन की कमान मुदस्सर अजीज ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है। फिल्म की प्रीमियर सितंबर के मध्य तक हो सकता है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। बॉक्स ऑफिस पर 'खेल खेल में' का सामना 'वेदा' और 'स्त्री 2' से है।