
'केसरी 2' की बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन बढ़ी रफ्तार, किया इतने करोड़ रुपये का कारोबार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में हैं और यह फिल्म उनके लिए अच्छी खबर लेकर आई है, क्योंकि इस बार अक्षय ने कहानी बड़ी अच्छी चुनी है। न सिर्फ उनके कंटेंट की, बल्कि फिल्म में उनके किरदार की भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।
पहले दिन ठीक-ठाक शुरुआत करने के बाद दूसरे दिन अक्षय की इस फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है।
आइए जानें फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल।
कारोबार
दूसरे दिन बढ़ी फिल्म की रफ्तार
'केसरी 2' ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन छलांग लगाते हुए इसने 9.50 करोड़ रुपये कमा लिए।
यह आंकड़ा सिर्फ अच्छा लग सकता है, लेकिन यह कहीं बेहतर है, क्योंकि शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी थी और उस हिसाब से 'केसरी 2' की पहले दिन की कमाई निराश करने वाली थी।
अब 'केसरी 2' ने 2 दिन में 17.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
कारण
फिल्म की कमाई को इसलिए भी बताया जा रहा बेहतर
पहले और दूसरे दिन दहाई के आंकड़े को न छू पाने के बावजूद 'केसरी 2' की ओपनिंग और इसकी कुल कमाई को अच्छा माना जा रहा है।
इसकी बड़ी वजह ये है कि फिल्म को सीमित स्क्रीन में रिलीज किया गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म देशभर में सिर्फ 1,000 स्क्रीन में रिलीज हुई है।
फिल्म 2 दिन में ही 17 करोड़ कमा चुकी है और अभी इसके पास खुलकर खेलने और कमाने का भरपूर मौका है।
कलाकार औश्र कहानी
फिल्म के कलाकार और कहानी
'केसरी 2' 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द की भयावह घटनाओं को फिर दिखाती है। अक्षय इसमें सी. शंकरन नायर बने हैं, जो एक वकील हैं, जिन्होंने अदालत में ब्रिटिश राज को चुनौती दी और सच्चाई बताने की मांग की।
आर माधवन ने ब्रिटिश पक्ष का बचाव करने वाले वकील नेविल मैककिनले तो अनन्या पांडे, अक्षय की सहायक वकील दिलरीत गिल की भूमिका में हैं। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक करण सिंह त्यागी हैं।
जाट
'जाट' की रफ्तार बरकरार
सनी देओल की 'जाट' की कमाई पिछले कुछ दिनों से एक ही रफ्तार में हो रही है। यह 4 करोड़ के आंकड़े के आस-पास बनी हुई है।
इसने रिलीज के 10वें दिन 3.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वीकेंड का भी इसे कुछ खास लाभ मिलते नहीं दिख रहा है। फिल्म ने अब तक भारत मे 69.47 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
इस फिल्म का निर्देशन साउथ के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। रणदीप हुड्डा इसके विलेन हैं।