
अक्षय कुमार ने लड़की के हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए दान किए 15 लाख रुपये
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एक दमदार अभिनेता होने के साथ-साथ बेहतरीन इंसान भी हैं। वह हमेशा जरूरतमंदों की मदद करने और अपना इनकम टैक्स भरने में आगे रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर से उन्होंने दरियादिली की मिसाल कायम की है।
ई टाइम्स के अनुसार, अभिनेता ने एक 25 साल की लड़की (आयुषी शर्मा) के हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए 15 लाख रुपये दान किए हैं। आयुषी का दिल केवल 25 फीसदी ही सही काम कर रहा है।
अक्षय
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में जारी है इलाज
आयुषी के दादा योगेंद्र अरुण ने अक्षय को 'बड़े दिल वाले अभिनेता' बताते हुए आभार व्यक्त किया है।
बता दें, दिल्ली की रहने वाली आयुषी का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में जारी है।
अक्षय ने कोरोना काल में भी पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपये की बड़ी रकम दान की थी।
दूसरी ओर अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'सेल्फी' में नजर आएंगे।