'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' का नया ट्रेलर रिलीज, विन डीजल और जॉन सीना आमने-सामने
क्या है खबर?
सुपरहिट एक्शन फ्रेंचाइजी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' की दीवानगी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलती है। अब एक बार फिर यह सोशल मीडिया पर चर्चा में है और हो भी क्यों ना 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' का धमाकेदार ट्रेलर जो रिलीज हो गया है।
इसमें वो सबकुछ है जो दर्शक 'फास्ट एंड फ्यूरियस' से चाहते हैं।
एक्शन और रोमांच से भरपूर 'F9' के ट्रेलर में और क्या कुछ देखने को मिल रहा है, आइए जानते हैं।
टक्कर
ट्रेलर में दिख रहा है विन डीजल और जॉन सीना के बीच धांसू एक्शन
'F9' में WWE के खिलाड़ी और अभिनेता जॉन सीना की एंट्री हुई है और उनकी मौजूदगी में फिल्म पहले से ज्यादा जबरदस्त लग रही है।
सुपरस्टार विन डीजल और जॉन सीना के बीच एक्शन सीन देखने लायक हैं। ट्रेलर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है।
निर्माताओं ने फिल्म की कहानी को पहले से ज्यादा दिलचस्प बनाने की कोशिश की है और इसकी बानगी ट्रेलर में भी देखने को मिल रही है।
जानकारी
इस बार भी फिल्म में दिखाई देगा स्पीड का खेल
इस फिल्म में भी स्पीड का खेल देखने को मिलेगा। सड़कों पर दौड़ती कारें, ट्रक, स्टंट और मैग्नेट प्लेन इस फिल्म के आकर्षण का केंद्र होंगे।
फिल्म में कमाल के डायलॉग्स सुनने को मिलेंगे। 'F9' में जॉन सीना और विन डीजल के भाई की भूमिका में हैं। दोनों पर्दे पर एक-दूसरे से दो-दो हाथ करते दिखेंगे।
'F9' के निर्देशक जस्टिन लिन हैं। इससे पहले उन्होंने इसी फ्रेंचाइजी की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठवीं फिल्म का निर्देशन किया था।
रिलीज
25 जून को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
'F9' पिछले साल 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसे 22 मई तक के लिए टाल दिया गया। इसके बाद खबर आई कि फिल्म अप्रैल, 2021 को पर्दे पर आएगी।
बीते महीने फिल्म के हीरो और निर्माता विन डीजल ने नया टीजर जारी कर ऐलान किया कि उनकी यह फिल्म 25 जून को रिलीज होगी।
इस फिल्म में संग कैंग, मिशेल रोड्रिग्ज, टायरेज गिब्सन, जोर्डन ब्रूस्टर, नाथाली इमैनुएल और हेलेन मिरेन भी नजर आने वाले हैं।
लोकप्रियता
भारतीय दर्शकों की भी पसंद है 'फास्ट एंड फ्यूरियस'
जब भी दुनियाभर में हिट एक्शन पैक्ड फिल्म सीरीज की बात होती है तो 'फास्ट एंड फ्यूरियस' का नाम लिस्ट में जरूर आता है।
हॉलीवुड की इस दमदार फ्रेंचाइजी का क्रेज भारतीय दर्शकों के बीच भी कुछ कम नहीं है और यहां भी इसे बेहद पसंद किया जाता है।
इस सीरीज की पिछली सभी फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की है और दर्शकों से वाहवाही लूटने में कामयाब रही हैं। इसी कारण 'F9' को लेकर भी दर्शक बेहद उत्साहित हैं।