
अक्षय कुमार की 'जॉली LLB 3' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, किए गए ये बदलाव
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से फिल्म 'जॉली LLB' के तीसरे भाग 'जॉली LLB 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस कानूनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अरशद वारसी भी नजर आएंगे, वहीं सौरभ शुक्ला भी इसका हिस्सा हैं। यह फिल्म 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ताजा खबर यह है कि सेंसर बोर्ड ने 'जॉली LLB 3' को U/A 16+ सर्टिफिकेट देकर हरी झंडी दिखाई है। इसके साथ फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है।
बदलाव
सेंसर बोर्ड ने दिया ये आदेश
सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'जॉली LLB 3' में कुछ छोटे बदलाव करने के आदेश दिए हैं। शुरुआत में पुराने डिस्क्लेमर को हटाकर एक नया डिस्क्लेमर जोड़ा गया है। जहां भी शराब के ब्रांड दिखाए गए थे, उन्हें धुंधला कर दिया गया। निर्माताओं से किसी जगह और साल के लिए एक काल्पनिक नाम जोड़ने को कहा गया है। फिल्म में जहां भी गाली का इस्तेमाल किया गया है, उसे हटाने के लिए कहा है।
जॉली LLB 3
'जॉली LLB 3' की अवधि जानिए
फिल्म के एक दृश्य में पुलिस एक बूढ़े व्यक्ति पर हमला करती है, उसे बदल दिया गया। फिल्म में कुछ और बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के बाद 'जॉली LLB 3' को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया गया है। यह फिल्म 2 घंटे, 37 मिनट और 16 सेकंड लंबी होगी। बता दें, 'जॉली LLB 3' के निर्देशन की कमान सुभाष कपूर ने संभाली है। इस फिल्म में अमृता राव और हुमा कुरैशी भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाती नजर आएंगी।