
अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' निकली उम्मीद से आगे, जानिए पहले दिन की कमाई
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' बीते शुक्रवार यानी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म की किसी ने खूब तारीफ की तो किसी ने फिल्म की जमकर आलोचना की।
भारत के सबसे पहले और घातक हवाई हमले की कहानी दिखाने वाली इस फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकडे़ भी सामने आ गए हैं।
स्काई फोर्स ने टिकट खिड़की पर बढ़िया शुरुआत की है। इसे देख फिल्म के वीकेंड पर अच्छा करने की उम्मीद है।
कारोबार
अक्षय को काफी समय बाद मिली अच्छी ओपनिंग
सैकनिल्क के मुताबिक 'स्काई फोर्स' ने रिलीज के पहले दिन 11.25 करोड़ का कारोबार किया है। अक्षय की पिछले साल बड़े बजट की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की ओपनिंग 16.07 करोड़ रुपये थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसके बाद उनकी खेल खेल ने पहले दिन (5.23 करोड़) और सिरफिरा ने 2.50 करोड़ रुपये कमाए थे। ये दोनों फिल्में भी फ्लॉप रहीं। काफी टाइम बाद अक्षय की फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है।
फिल्म
फिल्म के कलाकार और कहानी
अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में बनी 'स्काई फोर्स' में अक्षय के अलावा वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमृत कौर और शरद केलकर जैसे कलाकार नजर आए हैं। फिल्म का अनुमानित बजट 160 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
स्काई फोर्स' काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। ये भारत और पाकिस्तान के 1965 में हुए युद्ध के दौरान एक स्क्वाड्रन लीडर के गुम होने की कहानी है।
इमरजेंसी
'स्काई फोर्स' ने आते ही बिगाड़ा 'इमरजेंसी' का खेल
'स्काई फोर्स' ने कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की हालत खराब कर दी है। फिल्म के लिए चंद लाख कमाना भी मुश्किल हो गया है।
7वें दिन फिल्म ने 90 लाख का कारोबार किया था और रिलीज के 8वें दिन इस फिल्म ने 62.22 फीसदी की गिरावट के साथ महज 34 लाख रुपये कमाए।
इसकी 8 दिनों की कुल कमाई अब 14.64 करोड़ रुपये हो गई है। 'इमरजेंसी' की कमाई में 8वें दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है।
फिल्म और किरदार
'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी बनी हैं कंगना
इस फिल्म में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी 'इमरजेंसी' के दौर की है।
फिल्म का निर्देशन कंगना ने ही किया है। वह फिल्म की निर्माता और लेखक भी हैं। 'इमरजेंसी' में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।
फिल्म में खासतौर से कंगना के काम की खूब तारीफ हुई है।