अक्षय कुमार के साथ 'साइको' बनाएंगे मोहित सूरी, सामने आएगा कभी ना देखा गया अवतार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार पिछले कुछ वक्त से एक एक्शन थ्रिलर फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है।
फिल्म के निर्देशन की कमान मोहित सूरी ने संभाली है। 2018 में आई 'सूर्यवंशी' की सफलता के बाद रोहित शेट्टी और अक्षय एक बार फिर साथ आए हैं।
अब फिल्म का नाम सामने आ चुका है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय की आगामी फिल्म का नाम 'साइको' रखा गया है।
रिपोर्ट
अक्षय का देखने को मिलेगा रोमांचक अंदाज
'साइको' एक एक्शन फिल्म होगी, जिसमें अक्षय का बिल्कुल नया और रोमांचक अंदाज देखने को मिलेगा।
एक सूत्र ने कहा, "फिल्म का नाम 'साइको' रखा गया है। यह सिनेमा के क्षेत्र में एक थ्रिलर है, जिसे मोहित सूरी बना रहे हैं। फिल्म में अक्षय का खौफनाक अवतार देखने को मिलेगा।"
यह फिल्म अगले साल के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम पूरा हो चुका है।
आगामी फिल्में
अक्षय की ये फिल्में भी हैं कतार में
अक्षय को आखिरी बार 'मिशन रानीगंज' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
आने वाले दिनों में अक्षय फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं।
उनकी 'हेरा फेरी 3', 'वेलकम टू द जंगल' ,'हाउसफुल 5' और 'जॉली एलएलबी 3' भी कतार में हैं।
वह साउथ के सुपरस्टार सूर्या की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक का भी हिस्सा हैं। 'सिंघम अगेन' भी अक्षय के पास है।