Page Loader
अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' ने इस OTT प्लेटफॉर्म दी दस्तक 
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की 'सेल्फी' ने डिग्नी+ हॉटस्टार पर दी दस्तक (तस्वीर: इंस्टा/@itsrohitshetty)

अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' ने इस OTT प्लेटफॉर्म दी दस्तक 

Apr 21, 2023
02:26 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 17.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब 'सेल्फी' OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। निर्माताओं ने शुक्रवार को ऐलान किया कि 'सेल्फी' का प्रीमियर 21 अप्रैल से डिज्नी+ हॉटस्टार हो रहा है। इसके साथ उन्होंने फिल्म का मोशन पोस्टर साझा किया है।

फिल्म

मलयालम ब्लॉकबस्टर 'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक है 'सेल्फी' 

धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'सेल्फी' का मोशन पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'आप सुपरस्टार और सुपर फैन के बीच इस लड़ाई को मिस नहीं करना चाहेंगे। आप किसका साथ देंगे? सेल्फी अब डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।' 'सेल्फी' में अक्षय और इमरान के अलावा डायना पेंटी और नुसरत भरूचा भी हैं। 'सेल्फी' साल 2019 में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक रीमेक है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट